रक्सौल अनुमंडल में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को ही खुलेंगी दुकानें
रक्सौल।(vor desk)।पूर्वी चंपारण में चार कोविड-19 के मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने लॉक डाउन में सख्ती शुरू कर दी है।जिला ऑरेंज जोन में आ गया है। इसको देखते हुए जिला पदाधिकारी कपिल शीर्षत अशोक ने लॉक डाउन की अवधि में खाद्यान्न, किराना, सब्जी, फल, दूध व दवा के प्रतिष्ठानों के खोलने के लिए दी गई छूट में संसोधन किया है।
नये नियमो के तहत जहां पूर्वी चंपारण जिला के सभी मेडिकल स्टोर 24×7 की अवधि में खुले रह सकते हैं।वहीं, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सब्जी व फल मंडी सुबह 6 बजे से 2 बजे तक ही खुले रहेंगे।जबकि खुदरा दुकान सुबह 6 बजे से 4:30 बजे तक खुले रहेंगे। वहीं कृषि से संबंधित प्रतिष्ठान प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे।
जबकि मोतिहारी नगर परिषद क्षेत्र में खाद्यान्न, किराने, पंखा एवं किताब की दुकानों के लिए तय किये गये रोस्टर के अनुसार ही दुकानें खुलेंगे। जिसमें सोमवार को सभी नगर परिषद क्षेत्र, मंगलवार को मीना बाजार, हेनरी बाजार एवं बलुवा, बुधवार को सभी मोतिहारी नगर परिषद क्षेत्र, गुरुवार को राजा बाजार, कचहरी चौक व चाँदमारी, शुक्रवार को सभी नगर परिषद क्षेत्र, शनिवार को छतौनी, जानपुल एवं अवधेश चौक व रविवार को सभी मोतिहारी नगरपरिषद क्षेत्रों में दुकान खुले रहेंगे।
वहीं इन दुकानों को खोलने के लिए जो समय सारणी तय की गई है,उसके अनुसार किराना दुकान सुबह 6 बजे से 5 बजे तक, पंखा की दुकान 10 बजे से 12 बजे तक व किताब की दुकानें सुबह 6 बजे से 1 बजे तक खुले रहेंगे।
इसके अलावे जिला मुख्यालय मोतिहारी को छोड़ कर विभिन्न नगर परिषद/ पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्रों में केवल सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को ही खुले रहेंगे।निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि वही दुकानें खुलेंगी, जिसके लिए पहले से आदेश प्राप्त है।यानी,किराना,फल,सब्जी,दूध आदि। वहीं, अगर कोई भी दुकानदार इसका उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन-2005 के तहत सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
बता दे कि पूर्वी चंपारण के बंजरिया व अरेराज में चार कोरोना संक्रमित के निकलने से हड़कंम्प मचा हुआ है।सतर्कता अपनाने के निर्देश दिए गए हैं ।