रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल के सब्जी बाजार में मंगलवार की सन्ध्या करीब सवा सात बजे अचानक हुई आगलगी से अफरातफरी मच गई।लॉक डाउन के बीच इस घटना से लोग सकते में आ गए।
मिली जानकारी के मुताबिक, सब्जी बेचने वाले दो खटीक के दुकानो में उक्त आगलगी हो गई।जिसे स्थानीय लोगों व फायरबिग्रेड टीम ने काफी मशक्कत से काबू किया।
बताया गया कि आगलगी की लपटे दिखते ही स्थानीय लोग जुट गए और आगलगी को काबू में जुट गए।वहीं सूचना के बाद पुलिस टीम व फायरबिग्रेड वाहन पहुंच गई।
रक्सौल थाना के सब इंस्पेक्टर एम आलम ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।मामले की जांच की जा रही है।
इधर,जिस दो दुकान में हुई इस आगलगी में करीब पच्चीस हजार की क्षति पहुंची है।सब्जी व अन्य समान जल गए।
वार्ड 20 मौजे निवासी दुकान संचालक मनीष सोनकर व नरेश सोनकर के मुताबिक, शाम छह बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे।कोई दिया या लाइट नही जला था।कैसे आगलगी हुई,यह पता नही चल सका है।
दुकानदारों का आरोप है कि सुबह परवल छांट कर नही देने के बाद एक ग्राहक ने झगड़ा किया था और धमकी दी थी।इसके बाद अचानक आग लग गई।पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है।इस दौरान अपर थानाध्यक्ष भोगेन्द्र कुमार व सब इंस्पेक्टर रणधीर कुमार मौजूद रहे।