रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल के भाजपा विधायक डॉ0 अजय कुमार सिंह के देख रेख में नगर के सभी वार्डो में जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री वितरण का कार्य जारी है।
विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह के द्वारा अपने निजी कोष से रक्सौल विधानसभा-10 अंत र्गत नगर के सभी 25 वार्डों के जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर उनके बीच राहत सामग्री बांटा जा रहा है। इसके लिए रक्सौल के कोइरिया टोला स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में राहत वितरण सामग्री के हजारों पैकेट तैयार किये गये है।
इस राहत सामग्री वितरण कार्य के लिए नगर के सभी पार्षदों के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं की मदद ली जा रही है।पहले चरण में प्रत्येक वार्ड में 40 जरूरतमंदों को चिन्हित किया गया है।
इस क्रम में अपने अपने वार्ड में नगर पार्षद रवि गुप्ता(वार्ड 10 ),कुंदन सिंह( वार्ड 9 ) व जितेंद्र दत्ता ( वार्ड 5 )समेत अन्य वार्ड पार्षद सक्रिय दिखे।उन्होंने घर घर जा कर राहत सामग्री वितरित किया।
वार्ड नं 11के वार्ड पार्षद सह भारतीय जनता पार्टी के बेटी बचाव,बेटी पढ़ाव के जिला संयोजक रीता देवी द्वारा भी राहत सामग्री वितरण किया गया ।जो जो गरीब हैं व मजदूर है।
इधर,भाजपा की टीम इस राशन वितरण में सहयोग व जरूरतमंदों का सर्वे करती दिखी।भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष भैरव प्रसाद,विधायक प्रतिनिधि प्रो0 अवधेश कुमार सिंह,शिव पूजन प्रसाद, भाजपा के नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ ,सुरेश बाबा आदि ने बताया कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए हम सभी को सरकार का साथ देना है। प्रधानमंत्री की अपील के अनुसार जो जहां है, वहीं पर रहे और हर सामर्थ्यवान व्यक्ति एक गरीब की मदद करें। जिससे हम कोरोना की जंग भी जीत लेगें और किसी तरह की परेशानी भी नहीं होगी। इसीलिए राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है।
भाजपा के प्रवीण सिंह ने कहा कि राहत सामग्री के पैकेट में चावल, दाल, आलू व साबुन आदि है। ये राहत सामग्री उन सभी को दी जाएगी, जो सबसे अधिक जरूरतमंद होगें। इसके साथ ही महामारी के कारण फंसे लोगों जिनके सामने खाने की समस्या है,। साथ ही, उन्होने बताया कि इसके साथ ही अन्य जो भी समस्या होगी। उसका निदान का प्रयास किया जाएगा। सरकार की मंशा यह भी है कि जरूरतमंद परिवार राशन से वंचित न रहे, इसके लिए सर्वे कराया जा रहा है।
वही , प्रो0 अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार से रक्सौल ,आदापुर और भेलाहीं में भोजन का पैकेट तैयार कर के भूख पीड़ित को खाना खिलाया जाएगा । मौके पर मौजूद कृष्णा साह,रामजी प्रसाद,राजू गुप्ता ,राज कुमार गुप्ता,कमलेशकुमार,पपू गुप्ता, अनिल कुमार,जय प्रकाश सर्राफ,सुमित कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।