रक्सौल।( vor desk)।रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई।जिसमे कोरोना वायरस की पहचान के लिए हाउस टू हाउस सर्वे कार्य की समीक्षा की गई।साथ ही आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस दौरान डॉ शर्मा ने बताया कि विभिन्न गांवों में विदेश या दूसरे राज्य से आये लोगो की स्क्रीनिंग का कार्य 16 अप्रैल से 20 अप्रैल तक घर घर सर्वे का कार्य हुआ था । पुनः उस घर का दुबारा भ्रमण 25 अप्रैल से शुरू हुआ था आज 27 अप्रैल को समापन हुआ। जिसमें तेरह हजार दो सौ पचहत्तर घरो में पचहत्तर हजार लोगों का सर्दी खांसी बुखार सांस लेने में परेशानी के बारे में जॉच की गई।
डॉ शर्मा ने बताया कि कोविड 19और जेई एईएस के लिए दो प्रचार गाड़ियों द्वारा रक्सौल प्रखंड के विभिन गाँवो में प्रचार प्रसार कराया जा रहा है । गाँवो में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा चौपाल लगाकर जेई/एईएस के बारे बताया जा रहा है।
इधर,बीडीओ कुमार प्रशांत के नेतृत्व में आंगन बाड़ी सहायिका व जीविका दीदियों के साथ बैठक हुई।जिसमें जेई व एईएस के लिए जागरूकता अभियान चलाने व मरीज की पहचान होते ही तुरंत सूचित करने के निर्देश दिए गए।
इस मौके पर डॉ राजीव रंजन ,डॉ सेराज अहमद ,डॉ सुल्तान अहमद ,डॉ जीवन चौरसिया ,डॉ मुराद आलम,संगणक अमरनाथ त्रिपुरारी नाथ तिवारी, बी एचएम सतीश कुमार शाही यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार ,सीडीपीओ जयमाला कुमारी, लेखापाल राकेश रंजन कुमार ,मूल्यांकन सहायक विपुल कुमार, केयर के बीएम प्रियरंजन , पर्यवेक्षक राकेश कुमार, राजेश कुमार, दिवेश मिश्रा, अशोक कुमार, परमेन्द्र कुमार, मुमताज खां इत्यादि लोग उपस्थित थे।(रिपोर्ट:राकेश कुमार )