- रामगढ़वा के सिहासनी गांव में रविवार को घटी घटना ,काफी मशक्कत से बची बच्चे की जान
रामगढ़वा।( vor desk )।लॉक डाउन के बीच रामगढ़वा के सिंहासिनी गांव में ऐसी घटना घट गई,जिससे सभी लोग हतप्रभ रह गए।एक बच्चा दो दिवालो के बीच फंस गया।जिसे तीन घण्टे के ऑपरेशन के बाद बड़ी मशक्कत से बचाया जा सका।
घटना रामगढ़वा थाना क्षेत्र के सिहासनी गाँव मे रविवार को घटित हुआ।जहां खेल खेल में एक चार वर्षीय बच्चा जयराम ठाकुर दो दीवारों के बीच फंस गया ।
वही दीवार में फंसे होने के एक दो घण्टा बाद भी जब अपने घर नही पहुंचा तो परिजन उक्त बच्चे को खोजने लगे ।खोजते खोजते परिजनो की नजर संकीर्ण गली के उक्त दोनों दीवारों पर पड़ी तो दंग रह गए ।उसके बाद सिहासनी गाँव निवासी अनिल ठाकुर ने अपने चार वर्षीय पुत्र के दो दीवारों के बीच फंसने की जानकारी रामगढ़वा पुलिस व रामगढ़वा पीएचसी को फोन पर दी ।
जानकारी मिलने के बाद बीडीओ राकेश कुमार,रामगढ़वा पुलिस व पीएचसी प्रभारी डॉ प्रहस्त कुमार अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे और करीब तीन घण्टे तक मशक्कत के बाद बच्चे को सकुशल निकाल कर परिजनों को सौप दिया ।
पीएचसी प्रभारी डॉ प्रहस्त कुमार ने बताया कि बच्चा कुशल है।वहीं, परिजन काफी खुश दिखे।बताया गया कि घटना से ग्रामीण व परिजन मायूस हो गए थे।यदि देर हो जाती,तो,बच्चे की जान खतरे में पड़ जाती।( रिपोर्ट:गणेश शंकर/मेराज आलम लड्डू )