रक्सौल।( vor desk )।कोरोना रोक थाम को ले कर जारी लॉक डाउन 0 2 में भाजपा विधायक डॉ0 अजय कुमार सिंह के देख रेख में रक्सौल नगर में जरूरतमंद लोगों के बीच राहत वितरण कार्य शुरू हो गया है।
इस अभियान के तहत डॉ0 सिंह ने अपने निजी कोष से खाद्यान्न व अन्य सामग्री वितरण का कार्य शुरू कराया है।इसी कड़ी में शुक्रवार को नगर के प्रत्येक वार्ड में 40 -40 लोगों को यह सामग्री वितरण का कार्य शुरू हुआ।विधायक डॉ सिंह ने बताया कि जब तक लॉक डाउन रहेगा, तब तक जरूरतमंद व असहाय लोगों के बीच सहयोग के तौर पर राहत वितरण का कार्य जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर यह अभियान शुरू किया गया है।उन्होंने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से सेवा कार्य मे जुटने का आह्वान किया ।कहा कि सक्षम कार्यकर्ता आगे आएं।यह हमारी जिम्मेवारी है कि क्षेत्र में कोई भूखे न सोएं।उन्होंने कहा कि लॉक डाउन में फंसे व असहाय लोगों के लिए शीघ्र ही निःशुल्क फूड स्टॉल शुरू किया जाएगा।उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि दिहाड़ी मजदूर समेत सभी हैंड टू माउथ लोगों का ख्याल रखें कि वे किसी कीमत पर भूखे न सों पायें।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सामर्थ्यवान व्यक्ति एक एक गरीब के मदद का संकल्प लें।
इधर,भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष भैरव प्रसाद ने बताया कि भाजपा पार्टी कार्यालय में राहत वितरण सामग्री के 1000 पैकेट तैयार किये गये गए थे।जिसका वितरण शुरू किया गया है।
वहीं, नगर पार्षद रवि कुमार गुप्ता व कुंदन सिंह ने बताया कि राहत वितरण कार्य के पहले दिन करीब 250 लोगो के बीच पैकेटबंद सामग्री बांटी गई।उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के भीतर वितरण सुनिश्चित कर लिया जाएगा।
युवा भाजपा नेता कमलेश कुमार ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं की टीम लगातार राहत पैकेजिंग के कार्य मे जुटी है।
इस बाबत विधायक प्रतिनिधि प्रो0 अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि पहले सूची में नगर परिषद के 25 वार्डो में चयनित किये गये 40-40 लोगों की सूचि तैयार हुई है।इसकी समीक्षा व सर्वे के बाद अन्य जरूरतमन्दों लोगों को भी मदद दी जाएगी।
बताया गया कि पैकेट बन्द राहत सामग्री में 5 किलो चावल, एक किलो दाल, आलू व लाईफबॉय साबुन का वितरण किया जाएगा।
मौके पर शिवपूजन प्रसाद, कन्हैया सर्राफ,राजकुमार गुप्ता, कृष्णा प्रसाद, प्रवीण सिंह, सत्येन्द्र सिंह, अशोक सिंह, आदि शामिल थे।