अब रक्सौल पुलिस जन्मदिन पर केक लेकर पहुंची ,कहा-हैप्पी बर्थ डे आराध्या!
रक्सौल।( vor desk )।लॉक डाउन में उदास बच्चों को खुशी देने और उनके जन्मदिन मनाने का पूर्वी चम्पारण पुलिस का मुहिम लोक प्रिय हो रहा है।वहीं,बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने की रचनात्मक मुहिम चर्चा में है।
इसी कड़ी में रक्सौल पुलिस को जब यह पता हुआ कि आराध्या का जन्मदिन है ,तो,पुलिस टीम केक ले कर उसके घर पहुंच गई।
डीएसपी संजय कुमार झा के नेतृत्व में रक्सौल व हरैया पुलिस नगर के वार्ड 6 स्थित अम्बेडकर नगर पहुँची।इस दलित बस्ती में शिव पूजन राम की नतिनी का जन्म दिन मनाते हुए हैप्पी बर्थ डे कहा!
आराध्या के चेहरे पर मुस्कान देखने लायक थी।केक देख कर उछल पड़ी।लॉक डाउन में पुलिस टीम के साथ उसका यह सांतवां जन्मदिन यादगार बन गया।
दरअसल,पटना के मोकामा की रहने वाली 7 वर्षीया आराध्या राज अपनी मां कुमारी रंजना राज के साथ अपने नाना शिवपूजन राम के यहां आई थी।लॉक डाउन के वजह से फंस गई।शिव पूजन राम पुलिस विभाग के सेवा निवृत्त इंस्पेक्टर हैं।जब आराध्या बर्थ डे मनाने और केक काटने की जिद करने लगी।तो इसकी खबर हरैया पुलिस को लगी।
फिर क्या था,डीएसपी संजय झा सूचना के बाद खुद टीम के साथ पहुंच गए।उनके साथ रक्सौल इंस्पेक्टर अभय कुमार व हरैया थानाध्यक्ष धुरुव प्रसाद सिंह भी मौजूद थे।सभी ने अराध्या से केक कटवाया और आशीर्वाद देते हुए कहा कि लॉक डाउन का पालन कीजिये।घर मे परिजनों के बीच खुशियां मनाइए।क्योंकि,यह खुशी तभी मिलेगी,जब परिजन स्वस्थ्य व सुरक्षित रहेंगे।
डीएसपी संजय झा ने बुधवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा का निर्देश है कि बच्चों का मनोबल बढ़ाने का पुलिस प्रयास करे । लॉक डाउन का बच्चों की खुशियों पर प्रभाव नही पड़े इसको लेकर रक्सौल में भी अभियान शुरू किया गया है।
इधर,आराध्या के घर जब पुलिस की टीम पहुंचकर केक दिया तो उसे काफी खुशी हुई। उसने जन्मदिन पर केक काटने के बाद रक्सौल पुलिस को थैंक्यू कहा!आराध्या के मामा राजा ने बताया कि सचमुच पुलिस टीम के पहुँचने से माहौल उत्सवी हो गया।यादगार भी।