रक्सौल।( vor desk )।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ0 संजय जायसवाल बुधवार को रक्सौल पहुँचे और कोविड 19 को ले कर रक्सौल के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर जारी कार्यो के प्रगति की समीक्षा की।उन्होंने सोशल डिस्टेसिंग का पूरा पालन किया ।बैठक के बाद सोना हॉल में आयोजित प्रेस मिट को संबोधित करते हुए डॉक्टर जायसवाल ने कहा कि मैं पहली बार लॉक डाउन में ढील होने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहा हूं ।उन्होंने बताया कि रक्सौल में 800000 की आबादी में 6 लाख 35 हज़ार को राशन मिल रहा है । जिन लोगों का राशन कार्ड रिजेक्ट हो गया था उसे पुनः जांच कर 12000 कार्ड धारियों को राशन कार्ड जारी कर उसका लाभ दिया जा रहा है।इसका मतलब की चालीस पचास हजार नए लाभुकों को यह सुविधा मिल रही है। उन्होंने बताया कि 85% आबादी को अब राशन मिल रहा है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने ऐसी व्यवस्था की है कि किसी भी व्यक्ति को राशन से वंचित नहीं रखा जाएगा। अगर उसे भी कोई वंचित रह गया है तो जीविका को ऐसे लोगों की खोज की जिम्मेवारी दी गई है जिनके पास आधार कार्ड है उन्हें राशन दिया जाएगा। नगर पालिका क्षेत्र में जीविका नहीं होती है जिसके विषय में मुख्यमंत्री से मैंने वार्ता की और नगर की समस्याओं से अवगत कराया है। मुख्यमंत्री ने उस पर विचार करते हुए सभी नगर निकाय क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अगर किसी जरूरतमंद का नाम छूट गया है या रिजेक्ट हो गया है तो उनको उनकी पहचान कर उनकी लिस्ट बनाया जाए और उनको ₹1000 उनके खाते में दे दिया जाएगा। डॉ जायसवाल ने बताया कि 44000 राशन कार्ड हेतु आवेदन आया था जिसमें 22000 नया नाम जोड़ने का कार्य हुआ है। उन्होंने मीडियाकर्मियों को धन्यवाद दिया है जिसने एस एस बी के नेपाल के जालिम मुखिया से संबंधित पत्र को उजागर कर नेपाल और देश का बहुत बड़ा कार्य किया है। जिससे नेपाल एवं भारत में कोरोना संक्रमितों को रोकने में कामयाबी मिली । उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं बिहार सरकार गरीबों, लाचार एवं जरूरतमंदों के लिए सारे आवश्यक प्रबंध किए हैं और किसी को भी भूखे पेट नहीं रहने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि आज समाज खुलकर जरूरत मंदों की सहायता के लिए आगे आकर हाथ बढ़ा रहा है जो अपने आप मे बहुत बड़ी बात है। कोटा में रहने वाले छात्रों की समस्या पर चर्चा करते हुए कहा कि इस विषय पर मुख्यमंत्री से बात हो रही है पर किसी को भी वहां कठिनाई नहीं है और न ही होने दिया जायेगा।मेरे जानकारी हजार से अधिक वैसे छात्र है जिनकी जानकारी में स्वयं लेता रहता हूँ। उस अवसर पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रो0 अनिल कुमार सिन्हा, भाजपा के जिला प्रभारी शैलेन्द्र मिश्र, जिला उपाध्यक्ष ई0 जितेंद्र कुमार, जिला प्रवक्ता गुड्डू सिंह, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष प्रो0 मनीष दूबे,, सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय भगत, जिला व्यवसायिक मंच के अध्यक्ष गणेश धनोतिया, मनोज शर्मा, पिंटू गिरी, राकेश वर्मा, संजय पटेल, संतोष कुमार,कन्हैया सर्राफ,रवि गुप्ता,अजय पटेल, बच्चा कुशवाहा,बृजकिशोर कुशवाहा, राजन कुशवाहा, अनीश कुशवाहा आदि उपस्थित थे।