- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 संजय ने राशन कार्ड बनाने व इससे वंचित लोगों को सहयोग के मुद्दे पर दिए कई निर्देश
रक्सौल( vor desk )।लॉक डाउनलोड की अवधि के बाद 20 अप्रैल से मिली छूट में पहली बार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल बेतिया से निकलकर रक्सौल स्थित अनुमंडल कार्यालय पहुँचे।इस मौके पर उन्होंने कहा कि- लॉक डाउन में किसी को हम भूखे नही सोने देँगे।जिनके पास राशन कार्ड नही है।उन्हें भी मदद मिलेगी।राशन कार्ड बनाने के लिए जीविका द्वारा सर्वे शुरू कर दिया गया है। इस क्रम में उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार झा एवं मनरेगा के पी ओ गौरव सिन्हा समेत अन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक की।जिसमे पूरे अनुमंडल में लॉक डाउन अवधि व कोविड 19 को ले कर चल रहे राहत कार्यों के प्रगति की समीक्षा की ।
उन्होंने कहा कि मेरे पास सबसे अधिक शिकायतें राशन संबंधित आई थी इसलिए पहले रक्सौल में आने का तय किया । लॉक डाउन के पालन करते हुए कहीं भी नहीं गया। अनुमंडल के अधिकारियों से लगभग 1 घंटे तक सभी प्रखंडों में चल रहे राहत एवं लॉक डाउन से जुड़ी व्यवस्था पर चर्चा की ।
अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार एवं पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार झा ने उन्हें सभी विषयों को एक-एक करके रखा एवं डाटा प्रस्तुत किया। डॉक्टर जायसवाल ने सभी कागजातों को देखने के बाद संतोष जाहिर करते हुए अधिकारियों से कहा कि किसी भी व्यक्ति को राहत से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। प्रत्येक राशन कार्ड से वंचित परिवारों की देखभाल होनी चाहिए ।उनके साथ शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रो0 डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हा ,जिला भाजपा प्रभारी शैलेंद्र मिश्र एवं सांसद प्रतिनिधि राज किशोर राय भगत उपस्थित थे