Saturday, November 23

तेज आंधी -पानी से सहमे लोग,सतर्क रहें क्योंकि अभी खराब रहेगा मौसम !

रक्सौल।( vor desk )।भारत-नेपाल सीमाई क्षेत्र में सोमवार की रात जोरों के साथ आयी तेज आंधी पानी से भारी नुकसान हुआ है। खास कर आम, लीची की फसलों को हुई नुकसान के कारण किसान काफी आहत हैं। इस प्राकृतिक आपदा से कुंजड़ों की कमर टूट गई है। उनलोगों ने किसानों से बाग खरीदे हैं। उसे बेच कर वो मुनाफा कमाते हैं। कई जगहों पर पेड़-पौधों के गिरने से आवागमन बाधित रहा। रकसौल में कई जगह बिजली के खम्भे गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित रही। वहीं, कई आशियाने उजड़ गए हैं।

रक्सौल प्रखण्ड के शीतल पुर में सुभाष सिंह व भिखारी मियां के घर-झोपड़ी उड़ गई।परिजन बाल बाल बचे।बिजली के पोल ढह गई।बिजली बाधित रही,जो,मंगलवार को ठीक हो सका।

इसी तरह रक्सौल नगर समेत अनुमण्डल के अनेको क्षेत्रो में आंधी पानी का व्यापक असर दिखा।खेत खलिहान में बारिश के बाद जल जमाव से कृषक परेशान रहे।

मौसम विभाग का अलर्ट जारी:
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए 22 से 26 अप्रैल के बीच बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान तेज हवा व गरज के साथ बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं थंडर स्टॉर्म की भी संभावना बन रही हैै। बंगाल की खाड़ी से नमी से भरी हवाओं के चलने के कारण बन ऐसी स्थिति बन रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!