रक्सौल।( vor desk)।लॉक डाउन की अवधि में विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए रक्सौल स्थित खेम चंद तारा चंद महाविधालय में ऑन लाइन पढ़ाई शुरू की गई है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 जयनारायण प्रसाद ने लॉक डाउन में छात्र छात्राओं की पढ़ाई बाधित न होने देने के लिए ऑन लाइन पठन पाठन की व्यवस्था की है ।डॉ0 प्रसाद ने कॉलेज में नामांकित छात्र छात्राओं के लिये कॉलेज के प्राध्यापकों का हेल्पलाइन न0 एवं व्हाट्सएप न0 जारी कर दिया है। जिसमें विद्यार्थी अपने पाठ्यक्रम से जुड़े प्रश्नों का उत्तर संबंधित प्राध्यापकों के मोबाइल न0 पर कॉल कर प्राप्त कर सकते हैं।फिलहाल,हेल्प लाइन नम्बर जारी की गई है।आने वाले समय मे ऑडियो-वीडियो के माध्यम से पठन पाठन शुरू करने के प्रयास जारी हैं।
डॉ0 जयनारायण प्रसाद, प्राचार्य (गणित विभाग)9430930585,डॉ0 राजीव पांडेय(मनोविज्ञान)8709787043,डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा(वनस्पति विज्ञान)9431429091,डॉ0 चंद्रमा सिंह(प्राणी विज्ञान )9934209976,डॉ0 दिनेश पांडेय(रसायन विज्ञान)94700422307,प्रो0 राजकिशोर सिंह(गणित )8235050073,डॉ0 नारद प्रसाद(भौतिक विज्ञान)947187494,डॉ0 अनिता सिन्हा(अर्थशास्त्र)9931433575,डॉ0 प्रदीप कुमार श्रीवास्तव(अर्थशास्त्र)9430698507,डॉ0 रामाशंकर प्रसाद(अंग्रेजी)9470044223,डॉ0 काजल कुमारी(इतिहास)8603346781,डॉ0 जगदीश प्रसाद गुप्ता(वाणिज्य)94304879🎂349,डॉ0 बिनोद अग्रवाल(वाणिज्य)7301429758,प्रो0 अरुण कुमार श्रीवास्तव(गणित)9386594881,डॉ0 सुधीर कुमार(वनस्पति विज्ञान)94711026849.प्रो0 प्रमोद सिन्हा(इतिहास)9431400490,प्रो0 बदरेआलम(उर्दू)9006713685,डॉ0 वाजुल हक(उर्दू)9939706839.