काठमांडू।(vor desk )।नेपाल में अप्रैल माह में आये भूकम्प ने एक बार फिर सबको डरा दिया है।बताया गया है कि पूर्वी नेपाल में 4.7 तीव्रता के भूकम्प के झटके महसूस किए गए। देश के राष्ट्रीय भू विज्ञान केन्द्र ने बृहस्पतिवार को इस आशय की पुष्टि की है।
सूत्रों के अनुसार भूकम्प काठमांडू से 120 किलोमीटर पूर्व में स्थित सिंधुपाल्चोक जिले में देर रात 12 बजकर 55 मिनट पर आया। इस दौरान कई लोग अपने घर से बाहर निकल आए।
काठमांडू घाटी में भी भूकम्प के झटके महसूस किए गए। किसी तरह के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
गौरतलब है कि नेपाल में अभी तक का सबसे शक्तिशाली भूकम्प अप्रैल 2015 में आया था, जिसमें करीब 9,000 लोगों की जान चली गई थी।