Saturday, November 23

रक्सौल पुलिस गीतों के जरिये कर रही अपील-“धीरे धीरे कोरोना को भगाना है,अपने देश को बचाना है!”

  • रक्सौल थाना के सब इंस्पेक्टर मशरुर आलम गीत गा कर कर रहे हैं जागरुक,मिल रही शाबासी!

रक्सौल।(vor desk)।नागरिक सुरक्षा के साथ ही रक्सौल पुलिस विश्वमहामारी कोरोना से जंग में भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।एक ओर जहां लॉक डाउन व बॉर्डर सील के बीच निरन्तर कर्तव्य निर्वहन में है।तो,’कोरोना फाइटरों’ की यह टीम न केवल जरूरत मंदो की मदद में खड़ी दिख रही है,बल्कि,कला के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए लॉक डाउन के महत्व को समझा रही है।और लोगो को प्रेरित कर रही है कि सभी लोग घर मे लॉक रहें।सोशल डिस्टेंस का पालन करें।

इस अभियान का मोर्चा रक्सौल थाना के सब इंस्पेक्टर मशरुर आलम ने संभाल रखा है।जिनकी एक कलाकार के रूप में गीत संगीत पर अच्छी पकड़ है। वे अपने गीत ‘धीरे-धीरे कोरोना को भगाना है, अपने देश को बचाना है…बात ये सबको बताना है…अपने देश को बचाना है!’ के जरिये कोरोना वायरस के प्रति जागरूक व एकजुटता का संदेश देते दिखते हैं।वहीं,’अब न प्यार कम होगा, अब न कभी गम होगा, दूरिया बढ़ाके हमको रहना है.के जरिये सोशल डिस्टेंस के अनुपालन के प्रति सचेत करते हैं!

बता दे कि जब इस जागरूकता अभियान के क्रम में सब इंस्पेक्टर मशरुर आलम गीत गाते हुए पुलिस टीम के साथ शहर में निकले ,तो,लोग घरों के मुंडेर पर आ गए और स्वागत किया।रक्सौल पुलिस को खूब शाबासी दी। इस दौरान इंस्पेक्टर अभय कुमार भी टीम के साथ मौजूद रहे।और हौसलाफजाई करते रहे। बता दे कि रक्सौल के सब इंस्पेक्टर मशरुर आलम किसी पहचान के मोहताज नही हैं।उनके भक्ति व फिल्मों गीतों की प्रस्तुति पर महफ़िल झूम उठता है।रक्सौल में आयोजित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम हो या रक्सौल थाना में होली मिलन समारोह का मौका,एमएफ आलम ने बड़ी देर हुई नन्द लाला,तेरी राह तके ब्रज बाला जैसे भक्ति व फिल्मी गानों पर खूब प्रशंसा और सम्मान हासिल किया।

वहीं,इस बार पुलिस की वर्दी में उनके इस रोल ने विभाग को काफी प्रशंसा दिलाई है।उनकी आवाज व अपील पर लोग मंत्रमुग्ध होजाते हैं ।तो,पुलिस के इस जागरूता अभियान की खूब चर्चा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!