रक्सौल।(vor desk )। हनुमान जयंती बुधवार को धूमधाम से मनाई गई। सभी हनुमान मंदिर को जयंती पर गेंदई के फूल व मालाओं, झालरों से भव्य तरीके से सजाया गया था। इस अवसर पर कही सुंदरकांड का पाठ तो कही कीर्तन भजन व अखंड मानस पाठ का आयोजन किया गया। लॉक डाउन के बीच जयंती घरों में मनाई गई।मंदिरों कोरोना से मुक्ति के लिए विशेष पूजन अर्चन हुआ।
इस अवसर पर मंदिरों में भक्तजनों व श्रद्धालुओं की संख्या नगण्य रही। शहर के मुख्यपथ स्थित आबकारी थाना परिसर में अवस्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना में भी भक्त नगण्य रहे।यहां हर वर्ष हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जाती रही है।लेकिन,इस बार बड़े आयोजन की बजाए सादे समारोह में पूजन सम्पन्न हुआ।पंडित उज्ज्वल मिश्रा व विजय मिश्रा ने पूजनोत्सव का नेतृत्व किया।मौके पर गोविंद मरोदिया ने बताया कि इस बार लॉक डाउन की वजह से बड़ा आयोजन नही हुआ।
वहीं,दूसरी ओर शहर स्थित महा वाणिज्य दूतावास परिसदन के संकट मोचन धाम में दक्षिणमुखी हनुमान जी के दर्शन पूजन के लिए प्रातः काल से ही श्रद्धालु जुट गए।इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पण्डित अजय उपाध्याय के नेतृत्व में विशेष श्रृंगार व पूजा अर्चना के साथ भव्य आरती कार्यक्रम का आयोजन हुआ।इस अवसर पर बर्थ डे केक काट कर जयंती समारोह मनाई गई।
कार्यक्रम सुबह सुंदरकांड के करीब तीन घण्टे के सस्वर पाठ के साथ समाप्त हुआ। इसके बाद हनुमान चालीसा का भी पाठ कर विधि विधान से हवन किया गया।वहीं,विकास कुमार, सतीश कुमार के अलावे मृत्युंजय उपाध्याय ,अजित कुमार समेत प्रसाद व चॉकलेट वितरण किया। इसी तरह शहर के रामजानकी मंदिर, सूर्य मंदिर, समेत विभिन्न हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन आयोजित हुआ।