रक्सौल।(vor desk )। कोरोना वायरस के रोक थाम को ले लॉक डाउन के कारण पठन पाठन भी प्रभावित हुआ है।वहीं,छात्र-छात्राओं का सत्र भी प्रभावित होता दिख रहा है।इसको ले कर विभिन्न स्कूलों ने ई लर्निंग व ई परीक्षा की व्यवस्था की है।
ताकि,बच्चे घर पर बैठ कर अवसाद के शिकार न हो। और पढ़ाई भी जारी रहे।इसी कड़ी में 14 अप्रैल तक जारी लॉक डाउन के बीच बच्चों की पढ़ाई एवं परीक्षाएं दोनो के लिए शहर के नागा रोड स्थित भारती पब्लिक स्कूल ने विद्यार्थियों की ई परीक्षा और पढ़ाई का निर्णय लिया।जिसके तहत ई परीक्षा आरंभ हो गई है ।जिसको अभिभावक सकरात्मक ले रहे हैं ।स्कूल के निदेशक मनीष दुबे ने बताया कि अभिभावक स्वयं बच्चों की परीक्षा ई -प्रश्न पत्र के आधार पर ले रहे हैंl प्रत्येक दिन 10:00 बजे प्रश्न पत्र कक्षा के वाट्सएप ग्रुप में डाल दिया जाता है। अभिभावक स्वयं बैठकर 10:30 बजे से 12:30 बजे तक बच्चों का परीक्षा संपन्न कराते हैं।
भारती पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार दुबे ने बताया कि 11 अप्रैल से ऑनलाइन पढ़ाई भी आरंभ हो जाएगी अभी सभी बच्चों को अगली कक्षा में उन्नति दे दी जाएगीl अभिभावकों द्वारा इस विषय में रुचि लेने के कारण कार्य सुगमता से संपन्न होने की संभावना अच्छी बन गई हैl अभी प्रत्येक कक्षा के लिए सप्ताहिक कार्य योजना ,वीकली प्लानर, रहेगाl सप्ताह पूर्ण होने पर अगले सप्ताह की योजना शुरू हो जाएगी इस प्रकार विद्यालय खुलने तक पढ़ाई बाधा रहित चलती रहेगी