रक्सौल।( vor desk )।लॉक डाउन में फंसे असहाय लोगों के लिए रामेश्वर लाल गोविंद प्रसाद मस्करा चेरिटेबल ट्रस्ट लगातार प्रयासरत है।इसी क्रम में मंगलवार को भगवान राम के कर्मस्थली चित्रकूट(उत्तर प्रदेश) के आदिवासियों को मस्करा ट्रस्ट द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।बता दे कि गौड़ जाती के ये आदिवासी जंगलों से जड़ी बूटी लाकर बेचते हैं एवं घुमंतू का जीवन जीते हैं।लॉक डाउन में इनको तथा इनके परिवार के लगभग 15 लोगों को खाने की कठिनाई हो गई है।ये सभी लक्ष्मीपुर के किसी परती जमीन पर टेंट डालकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं।वहाँ के मुखिया पति मो0 नायब आलम ने ट्रस्ट के संचालक श्री रवि मस्करा से इन लोगों की दयनीय स्थिति के बारे में बताया।इसके बाद श्री मस्करा ने सहयोगी मो अब्दुल व श्याम कुमार के साथ जाकर सही स्थिति के बारे में पता किया एवं उन जरूरतमंदों को चावल, दाल एवं सब्जी देकर सहयोग किया।रवि मस्करा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि भूखे को खाना उपलब्ध कराया जाय।साथ ही उन्होंने कोरोना से सभी को बचने की सलाह दी।इन राम भक्तों में करताल सिंह, ज्ञान सिंह, तीतरी सिंह, मंगल सिंह, अर्जुन सिंह, मीना बाई गौड़, सखिना बाई गौड़ आदि लोग अपने बच्चों के साथ वहाँ उपस्थित थे