कोरोना से जंग नेपाल भारत को मिल कर लड़ना होगा,हम भारत के पीएम मोदी के साथ हैं,इसीलिये हमने दीप जलाया:अशोक वैध
रक्सौल।(vor desk)।पीएम नरेंद्र मोदी के विश्व महामारी बने कोरोना के खात्मे व एकजुटता के आह्वान का असर पड़ोसी देश नेपाल में भी दिखा।वहां भी दीपक जलाएं गए।कोरोना मुक्ति की कामना की गई।थाली पिटा गया।पूजा अर्चना कर कोरोना मुक्ति की प्रार्थना की गई।
सीमा से लगे नेपाल के बीरगंज व कलैया में नेपाल भारत मैत्री अमर रहे।मोदी -योगी जिंदाबाद के नारे भी लगे।यानी वहां भी मोदी जादू सर चढ़ कर बोला। सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों के विभिन्न जिलों में भी दीप जले।
पीएम मोदी के अपील पर भारत के साथ एकजुटता दिखाते हुए बिहार सीमा से लगे बीरगंज समेत पर्सा जिला,बारा जिला,रौतहट ,सर्लाही व धनुषा समेत विभिन्न जिलों में घर घर दीप जलाए गए।
नेपाल- भारत सहयोग मंच के केंद्रीय अध्यक्ष अशोक वैध ने भी बीरगंज स्थित अपने घर पर सपरिवार दीप प्रज्ज्वलित किया।उनका कहना था कि कोरोना पूरी दुनियां के लिए संकट है।ऐसे में भारत और नेपाल को मिल कर लड़ना होगा।पीएम मोदी की अपील कोरोना के खिलाफ था।हम भी कोरोना से लड़ने की जंग में हैं।उन्होंने कहा कि प्रकाश व दीप जलाने दुःख, दरिद्रता व रोग का नाश होता है।
उधर,गायत्री परिवार से जुड़े भिखारी प्रसाद ने अपने घर पर सपरिवार दीपोत्सव किया और गायत्री पूजन व हवन कर कोरोना मुक्ति की प्रार्थना की।
वहीं,विजिट मधेश के संयोजक ओम प्रकाश सर्राफ का कहना था कि कोरोना फाइटरों के लिए दीप जलाने से हौसलाफजाई भी हुई।क्योंकि,मेडिकल टीम,पुलिस,सफाईकर्मी कोरोना से जंग में लगातार जुटे हुए हैं ।
बताया गया कि बीरगंज समेत नेपाल के विभिन्न हिस्से में यह दीपोत्सव मनाया गया।एक ओर जहां बीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दुतवास में भी दीप जलाया गया,वहीं,जगह जगह नेपाल का मान चित्र बना कर कैंडिल व दीप जला कर कोरोना मुक्ति की प्रार्थना की गई।थाली पिटी गई।घण्टी बजाए गए।उत्साही लोगो द्वारा पटाखे तक फोड़े गए।
इस दीप प्रज्ववलन को ले कर नेपाल के राजनीतिक व सामाजिक विश्लेषक तथा वरिष्ठ पत्रकार चन्द्र किशोर का कहना था कि कोरोना विश्व महामारी है।इसे नेपाल भारत को ही नही सार्क देश व दुनियां के देशों को मिल कर मुकाबला करना होगा।क्योंकि कोरोना संक्रमण देश की सीमाएं नही देखती।यह मानव के लिए आपदा की घड़ी है।इसके खिलाफ सबो को एकजुट होना होगा।