रक्सौल।(vor desk) कोरोना वायरस रोकथाम को लेकर लॉक डाउन व बॉर्डर सील है।लेकिन,इमरजेंसी सर्विस को भी नेपाल पुलिस ने रोक दिया।बताया गया कि पटना से लौटे एक एम्बुलेन्स को इनरवा पुलिस चौकी के अधिकारियों व एपीएफ ने रोक दिया।इससे बीरगंज के रानी घाट निवासी पवन गुप्ता मुसिबत में फंस गए।वे पटना से एक हॉस्पिटल में एब्डोमिनल रेकटोपेशि का ऑपरेशन करा कर लौटे थे।उनके साथ उनकी मां थी।इसके बाद एसएसबी व मेडिकल टीम ने उन्हें आपदा राहत केंद्र जाने की सलाह दी।इसके बाद उन्हें रक्सौल स्थित आपदा राहत केंद्र में सहारा मिला।पवन के साथ उनकी मां भी मौजूद थीं।उनका कहना था कि हम तो कही के नही रह गए थे।
क्योंकि,भारत मे कोई सहारा नही था।नेपाल पुलिस ने देश मे घुसने नही दिया।इधर, नगर परिषद कर्मियों के द्वारा मरीज को खिचड़ी और अलग कमरा दिया गया।बनवा कर खिलाया गया।वहीं,इस सुचना पर रक्सौल पीएचसी के कोरोना मेडिकल टीम के चिकित्सक डॉ मुराद आलम ने पवन की स्वास्थ्य स्थिति की जांच भी की।नगर परिषद के बैजू जायसवाल ने बताया कि उन्हें अलग कमरे में जगह दी गई है।