- युवा प्रिंस व अर्पित ने कहा है कि देश की एकता व कोरोना को भगाने के लिए दीप अवश्य जलाएं!
- कोरियोग्राफर प्रिंस सोनी ने की अपील,कोरोना से बचने के सोशल डिस्टेंस का करें अनुपालन
- रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल के युवा कोरियोग्राफर प्रिंस सोनी व उनके सहयोगी अर्पित त्रिपाठी ने नृत्य के माध्यम से कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस के अनुपालन के लिए सन्देश दिया है।उनका कहना है कि जरा सी असावधानी से संक्रमण फैल सकता है।इसलिए लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस का पालन करें।
- इन दिनों लॉक डाउन में सभी लोग घरों में कैद हैं।इसके बावजूद रचनात्मकता की कमी नही है।voice of raxaul ने इसी कड़ी में वैसे प्रतिभा व जाने माने कलाकार, गायक या हस्तियों के द्वारा कोरोना से बचाव ,मदद व इसके लिए जागरूकता पर कार्य को पाठको तक लाने की कोशिश शुरू की है।
- इसी प्रयास के तहत घर में लॉक प्रिंस सोनी ने ‘कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता’पर नृत्य के जरिये भावपूर्ण प्रस्तुति दी है। स्थानीय शारदा कला केंद्र के डांस टीचर प्रिंस सोनी ने यह भी अपील किया है कि देश की एकता व कोरोना को भगाने के लिए दीप अवश्य जलाएं।