रक्सौल।( vor desk )। भारत विकास परिषद द्वारा लॉक डाउन में फंसे लोगों के लिए खाद्य सामग्री का वितरण किया गया है।बताया गया है कि रक्सौल रेलवे स्टेशन पर फँसे प्रवासी मजदूरों / कामगारों के बीच उक्त सामग्री बांटी गई। परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण की आहट के साथ हपरिषद ने लोगों को जागरूक करने व बैनर पोस्टर लगाने का काम शुरु कर दिया था।
इस बीच लॉक डाउन होने की वजह से फंसे लोगों के लिए भी सहयोग का अभियान चलाया गया,ताकि,कोई भूखे न सोए।बीते चार दिनो में परिषद के सदस्यों द्वारा अपने घरों से भोजन के पैकेट तैयार कर लॉकडाउन में फँसे प्रवासी मजदूरों/कामगारों , असहाय एवं निर्धन लोगों के बीच वितरित किया गया है। उन्होंने बताया कि भारत विकास परिषद चूँकि एक सेवा एवं संस्कार उन्मुख सामाजिक ,सांस्कृतिक स्वयंसेवी संस्था है ।वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के तेजी से फैलते संक्रमण से देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन होने से निर्धन एवं गरीब लोगों की परेशानी बढ़ गयी है तथा उनके समक्ष खाने-पीने की समस्या उठ खडी़ हुई है।इसलिये भारत विकास परिषद द्वारा स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह , आरपीएफ इंस्पेक्टर राजकुमार समेत जीआरपी व अन्य रेल कर्मियों की उपस्थिति में शुक्रवार को भी जरूरतमंदों के बीच सोशल डिसटेंशिंग का पालन करते हुए दो बोरी चावल , चिउरा , गुड़ , आलू , प्याज , तेल , बिस्किट ,एवं नमक वितरित किया गया । डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में सामानों की कमी होने पर परिषद फिर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है ।खाद्य सामग्री का संग्रह करने में परिषद के सचिव उमेश सिकारिया , सीताराम गोयल , नीतेश सिंह ,सुनील कुमार, प्रशांत कुमार , मनोज सिंह , बिट्टू कुमार का उल्लेखनीय योगदान रहा जिनके बदौलत जरूरतमंदों के बीच उक्त सामानों को वितरण किया जा सका ।इसकी जानकारी परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने दी है।