Friday, November 22

दिल्ली से लौटे तब्लीगी जमात के 20 नेपाली की हुई पहचान,नेपाल में हड़कंम्प!

सप्तरी जिला पुलिस ने बिहार से घुसे 6 जमातियों को लिया हिरासत में

रक्सौल।( vor desk )।दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज़ से लौटे नेपाल के नागरिकों की पहचान के लिए गृह मंत्रालय के निर्देश पर अभियान छेड़ दिया गया है।इस जमात के 90 लोगों में कोरोना वायरस पीजिटिव होने की सूचना से नेपाल सरकार के हाथ पॉव फूल गए हैं ।इस मामले को ले कर नेपाल के सप्तरी जिला प्रशासन ने छह लोगों को नियंत्रण में ले कर मेडिकल जांच व क्वरेंटाइन की प्रक्रिया शुरू की है।इधर,तब्लीगी जमात से लौटे नेपाल के 20 लोगों की पहचान कर ली गई है।इनमें से 16 पूर्वी चंपारण से लगे नेपाल सीमावर्ती जिलों के हैं जबकि उसके पास के जिले के अन्य लोग इस धार्मिक सभा में शामिल होने गए थे।उनकी सूची भी जुटाई जा रही है।

इधर,रक्सौल समेत सीमाई क्षेत्र से इस मरकज में गए जमात के लोगों को ले कर भी हड़कम्प है।क्योंकि,यदि संक्रमित यहां भी मिलेे, तो,सीमा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के खतरा की आशंका इनकार नही किया जा सकता।जांच के क्रम में यह भी खुलासा हुआ कि नेपाल का एक जत्था रक्सौल बॉर्डर से फरवरी में दिल्ली को रवाना हुआ था।

उधर मिली जानकारी के मुताबिक,भारत के गृह मंत्रालय की ओर से तबलीगी जमात में शामिल होने वालों की सूची दिल्ली स्थित नेपाली दूतावास को उपलब्ध कराई गई थी। मंगलवार की शाम को नेपाल के गृह मंत्रालय ने तबलीगी जमात में गए सभी को आइसोलेशन में रखने का निर्देश दिया है।

बताया गया है कि वहां से लौटे नेपाली नागरिकों की पहचान के लिए टीम वर्क शुरू हो गया है।नेपाल पुलिस मुख्यालय भी इसको ले कर अलर्ट पर है।


इधर,नई दिल्ली स्थित नेपाली राजदूतावास और काठमांडू के गृह मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन से लौटे 20 नेपाली नागरिकों में 16 सिर्फ पर्सा,बारा व रौतहट,सप्तरी जिले के हैं। जिला प्रशासन ने सभी लोगों की पहचान कर उन्हें वहीं स्थानीय क्वारंटीन में रख कर उनका परीक्षण की प्रक्रिया शुरू किए जाने की जानकारी दी है।बाकी की तलाश की खोज बिन की जा रही है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि निजामुद्दीन के तबलीगी जमात में गए अब तक 90 लोगों में कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद नेपाल में हड़कम्प है और संक्रमण की आशंका को ले कर तनाव बढ़ गया है। नेपाल में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या सिर्फ 5 है जिनमें एक व्यक्ति अपना इलाज करा कर वापस जा चुका है।अब तक कोरोना के कारण एक भी मौत की पुष्टि नहीं हो पाई है।लेकिन तबलीगी जमात से लौटे 20 लोग और वहां के मदरसा में रह कर पढ़ाई कर रहे 23 नेपाली नागरिकों के कारण यहां के मरीजों की संख्या और संक्रमण दोनों ही बढ़ने का खतरा है।

इस सूचना के अलावे भी जमात में लोगो की सहभागिता होने की आशंका पर जांच पड़ताल जारी है।यह लिस्ट लंबी हो सकती है।

इस बीच ,दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में भाग लेने के लिए गए नेपाल के 6 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया है।सप्तरी के पुलिस प्रमुख एसपी कृष्ण प्रसाद ने कहा कि बुधवार को राजविराज नगरपालिका से छह व्यक्ति मिले हैं जिसे थर्मल स्क्रीनिंग कर तत्काल क्वरेण्टाइन में भेज दिया गया है।ये बिहार से नेपाल आ रहे थे।

इधर,रक्सौल समेत सीमाई इलाको से दर्जनों लोगों के उक्त मरकज में शिरकत करने की सूचना से प्रशासन सतर्क हो गई है।खोज बिन जारी कर दी गई है।(रिपोर्ट:गणेश शंकर )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!