रामगढ़वा। (vor desk )।कोरोना संक्रमण को लेकर नेपाल में लागू लॉक डाउन को लेकर काठमांडू से अपने घर रामगढ़वा आ रहे दो युवकों की मौत पहाड़ से गिरने के कारण हो गयी। घटना सोमवार की दोपहर तीन बजे की है। उक्त घटना शिव भंजयांग के पास घटी। मृत युवक प्रखंड के शिवनगर पंचायत के इनरवा गाँव निवासी दीनानाथ साह का पुत्र मुकेश कुमार (22वर्ष )तथा बैरिया पंचायत के बैरिया गाँव निवासी स्वर्गीय गणपत महतो का पुत्र संतोष महतो (25वर्ष )है। इस बाबत मृतक मुकेश कुमार के चाचा मौजीलाल प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि मुकेश कुमार व संतोष महतो काठमांडू में रह कर कबाड़ का काम करते थे जिससे उनलोगों के परिवार का भरण पोषण हो रहा था। लेकिन कोरोना संक्रमण को लेकर नेपाल में भी लॉक डाउन लागू हो गया और उसके बाद काठमांडू को खाली कराने का आदेश सरकार द्वारा दिया गया ।जिसके बाद मुकेश व संतोष गाड़ी नही मिलने के कारण सोमवार की सुबह काठमांडू से साइकिल से ही घर के लिए चल दिये ।लेकिन छह सात घण्टा साइकिल से चलने पर शिव भंजयांग नामक जगह के समीप साइकिल सहित दोनों साथी पहाड़ में गिर गए ।जिसके कारण दोनों की मौत हो गयी ।वही दोनों की मौत सुन कर परिजनों में हाहाकार मच गया है । वही दोनों की शव को नेपाल पुलिस ने पहाड़ से निकलवा कर पोस्टमार्टम हेतु काठमांडू ले गयी जहाँ पोस्टमार्टम कराया गया ।संवाद प्रेषण तक दोनों युवकों का शव लाने के लिए परिजन नेपाल पुलिस से कागजी कार्रवाई कर रही थी। मृतक मुकेश कुमार अविवाहित था जबकि संतोष महतो को एक पुत्री है।(रिपोर्ट:मेराज आलम बबलू)