- कोरोना वायरस को ले कर लॉक डाउन में भारतीय नागरिकों की मुसीबत बढ़ी,न घर के न घाट के!
रक्सौल।( vor desk )।नेपाल में लॉक डाउन होने व सीमा सील होने के बाद भी हजारों भारतीय नागरिक नेपाल के विभिन्न हिस्सों से रक्सौल बॉर्डर पहुच गए।रात्रि करीब 12 बजे से यहां भारतीय नागरिकों के पहुचने की होड़ रही।बोर्डर पर सुरक्षा कर्मी उन्हें रोक दिए।सूचना पर एसडीओ अमित कुमार व डीएसपी संजय कुमार झा समेत अन्य अधिकारी कैम्प कर गए।
इस बीच ,पूर्वी चंपारण के डीएम कपिल शीर्षत अशोक ने रक्सौल बॉर्डर पहुच कर हालात का जायजा लिया।उन्होंने कहा की-‘सरकार को इसकी सूचना दे दी गई है।आदेश मिलने पर ही अगली कार्रवाई होगी।फिलहाल बोर्डर पर किसी को आवाजाही की इजाजत नही है।यहां पहुँचे लोगों को भारत मे प्रवेश नही दिया जाएगा।
उधर,डीएम के पहुँचने पर बॉर्डर पर फंसे लोग उम्मीद लगाए घर वापसी की अपील कर रहे थे।लेकिन,उन्हें अनुमति नही मिलने से सभी मायूस हो गए।फिलवक्त,बड़ी संख्या में लोग बॉर्डर पर जमे हैं।सभी भारतीय मजदूर व कामगार हैं।जो रक्सौल-बीरगंज मैत्री पुल पर जमें हुए हैं।कस्टम ने बैरियर गिरा दिया है।तार कांटा लगा दिया गया है।एसएसबी व पुलिस पहरे दे रही है।ग्रामीण रास्तों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।ऐसे में नेपाल बॉर्डर पहुचने वाले लोगों की मुसीबतें कम होने के बजाय बढ़ गई है।(रिपोर्ट:रक्सौल बॉर्डर से गणेश शंकर )