रक्सौल।(vor desk)। कोरोना वायरस संक्रमण रोक थाम को ले कर पूरे देश में लॉक डाउन के बीच आवश्यक वस्तुओं की काला बाजारी चल रही है।तो,बाजार में लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही है।वार्ड 21 और 12 स्थित अनेकों दुकानों के संचालक न तो लॉक डाउन के नियमो का पालन कर रहे हैं।न ही ग्राहकों से करा रहे हैं।हालात, वही है जो आम दिनों की मंडी में होती है।सोशल डिस्टेंस का तो बिल्कुल भी पालन नही किया जा रहा। दुकानदार मास्क नही पहन रहे।भीड़ भी खूब लगा रहे हैं।उधर,खुली सीमा के रास्ते खाद्य पदार्थो की तस्करी भी चल रही है।
इसको ले कर डीएम शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर एसडीओ अमित कुमार ने न केवल बाजार पहुच कर जायजा लिया।
दुकानदारों को चेतावनी दी और हड़काया भी।वहीं,खुदरा व थोक समानों की दर तालिका भी सार्वजनिक कर दी।
एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि आवश्यक सामानों के दाम तय कर सार्वजनिक कर दिया गया है।यदि शिकायत मिली,तो,कार्रवाई की जाएगी।बाजार का लगातार अनुगमन किया जा रहा है।नजर बनी हुई है।उन्होंने बताया कि मेडिकल ,किराना, दूध,फल आदि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेगी।
अनुमंडल प्रशासन ने वस्तुओं की दर यूं निर्धारित की है: वस्तु कीमत (रुपये में) गेहूँ 21-22 कि.ग्रा चावल (उत्तम) 36-38 कि.ग्रा चावल (साधारण) 27-29 कि.ग्रा चना 65-70 कि.ग्रा आटा 25-30 कि.ग्रा मकई 20-21 कि.ग्रा चन्ना दाल 65-70 कि.ग्रा मूंग दाल 110-120 कि.ग्रा मसूर दाल 65-70 कि.ग्रा अरहर दाल 85-90 कि.ग्रा मटर दाल 65-70 कि.ग्रा खेसारी दाल 50-55 कि.ग्रा सरसों तेल 1600-1625/15 ली. तेल(रि.) 1400-1425/15 ली. चीनी 38-40 कि.ग्रा नमक 10-20 कि.ग्रा सूजी 30-32 कि.ग्रा मैदा 30-32 कि.ग्रा बेसन 80-100 कि.ग्रा दूध 45-50 ली. आलू 17-20 कि.ग्रा प्याज 24-25 कि.ग्रा एलपीजी गैस 911 ₹/ सिलेण्डर एन-95 3 लेयर मास्क अनुपलब्ध हैण्ड सैनिटाइजर 70₹/50 मि.ली. वहीं रक्सौल अनुमंडल प्रशासन ने हेल्प लाइन न. 06255-221377 जारी किया है,जिसपर शिकायत किया जा सकता है