- पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा तीन सप्ताह यानी 14 अप्रैल तक देश भर में लॉक डाउन की घोषणा को बताया जरूरी कदम
- डॉ0 संजय जायसवाल ने की अपील-‘भाजपा कार्यकर्ता बिहार की जनता के साथ अडिगता के साथ खड़े होकर कार्य करे
रक्सौल।(vor desk )। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 संजय जायसवाल ने कहा है कि जन कर्फ्यू की तरह।देश व्यापी लॉक डाउन को सफल बनायें।यह कर्फ्यू की तरह ही है।जो देश हित मे जरूरी कदम है।इसकी गम्भीरता को समझने की जरूरत है।संयम बरतने व घरों से नही निकलने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि युद्ध काल मे भी रेल नही रोकी गई।लॉक डाउन में रेल के साथ बस,हवाई उड़ान सभी बन्द है।यह सोचना चाहिए कि ऐसे क्यों किया गया है।उन्होंने कहा कि यह विश्व महामारी है।कोरोना वायरस संक्रमण से देश खतरे में है।इसको रोकने के लिए ही यह कदम उठाया गया है।
एक चिकित्सक के रूप में उन्होंने दुनियां के विशेषज्ञों की चेतावनी को ले कर सतर्क करते हुए कहा कि भारत के 130 करोड़ की 40 से 70 प्रतिशत आबादी के कोरोना संक्रमित होने की आशंका है।40 प्रतिशत का मतलब होता है,52 करोड़ लोग।इसमे 80 प्रतिशत लोग को सीरियस दिक्कत नही होगी,वे इलाज व दवा से ठीक हो जाएंगे।लेकिन,20 प्रतिशत लोगों को बड़े अस्पतालों की जरूरत होगी।यानी 10 करोड़ लोग को हाई रिस्क में आ जाएंगे।इसमे 2 लाख लोग बड़े हॉस्पिटल व उसका खर्च वहन कर पाने की स्थिति में होंगे।लेकिन,9 करोड़ 98 लाख लोग मेडिकल कॉलेज व सरकारी अस्पताल पर निर्भर होंगे।यदि यह स्थिति आ गई तो,स्थिति विकट होगी।
उन्होंने कहा कि हम टाइम बम पर बैठे हुए हैं।कहा जा रहा है कि देश मे मात्र 10 लोगों की मौत हुई है।अब तक 497 लोग संक्रमित हैं ।लकिन, वैश्विक आंकड़े के हिसाब से 52 करोड़ लोगों को यह संक्रमण होना तय है।यदि यह 6 माह में हो गया।तो स्थिति न केवल भयावह होगी,बल्कि,देश की अर्थ व्यवस्था ,स्वास्थ्य ढांचा, स्वास्थ्य सब कुछ बर्बाद हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि 1918 में स्पैनिश फ्लू से 2 करोड़ लोगों की मौत हो गई थी।यह उसी तरह की आपदा है।इससे अपने को घरों में रह कर और एहतियात बरत कर रोका या कम किया जा सकता है।यह चेतने का समय है।हर हाल में लॉक डाउन पालन करने की जरूरत है।क्योंकि, इस अवधि में संक्रमित व्यक्ति व परिवार का पता लग जायेगा।उनका इलाज शुरू होगा।इससे कोरोना चेन ब्रेक हो सकेगा।
डॉ0 संजय ने अपील में कहा है कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कहा है कि इस संकट की घड़ी में पार्टी के तमाम कार्यकर्ता बिहार की जनता के साथ अडिगता के साथ खड़े होकर कार्य करे। उन्होंने कहा कि इस विकट परिस्थिति में सरकार ने सावधानी वाले कदमों को उठाना शुरू कर दिया है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एक सिपाही के रूप में आगे आने की अपील की हैं । उन्होंने कहा है कि हमें अपने आस पास पड़ोस के अभियान चलाकर समाजिक दूरी,घरों में रहने की आदत एवं अच्छे स्वास्थ्य प्रभाव को बढ़ावा देने के लिए जागरूक करना चाहिए ।लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए डॉक्टर, पुलिसकर्मियों ,मीडिया कर्मियों, देशवासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए ट्वीट करें ।इस दौरान आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मियों को अपने कार्यकर्ताओं को देशवासियों की भलाई के लिए और मेहनत के काम करने का संकल्प देने के लिए प्रेरित करें ।उन्होंने ने सभी कार्यकर्ताओं से इसे मनोयोग से मनाने अपनाने की अपील की है।इस बाबत एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए भाजपा के शिक्षा प्रकोष्ठ के राज्य संयोजक प्रो0 डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि भाजपा पूर्ण रूप से प्रशासन के हर कार्य में सहयोगी है और आम जनता से अपील है कि वे घरों से नहीं निकले।