रक्सौल।(vor desk )।कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए भारत के तर्ज पर नेपाल सरकार ने भी ‘लॉक डाउन’ लागू कर दिया है।उप प्रधानमंत्री सह रक्षा मंत्री ईश्वर चन्द्र पोखरेल के नेतृत्व में सोमवार को हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया।बिहार सीमावर्ती बीरगंज समेत पर्सा , बारा रौतहट जिला के साथ ही देश के सभी जिलों में लॉक डाउन की घोषणा की गई है।
बताया गया है कि 24 मार्च के सुबह 6 बजे से यह प्रभावी हो जाएगा।जो 31 मार्च तक लागु रहेगा।
निर्देश दिया गया है कि लॉक डाउन में किसी को भी घर से नही निकलना है।एयरपोर्ट बस स्टैंड भी बन्द रहेंगे।
वहीं, खाद्यान्न ,दूध ,दवा आदि जैसे आवश्यक व आपातकालीन सेवा को छोड़ कर सभी दुकानें व कार्यालय पूर्णतः बन्द रहेंगे।
बताया गया है कि सुरक्षा निकाय को छोड़ कर देश के घरेलू व अन्तराष्ट्रीय हवाई उड़ान तथा सार्वजनिक व निजी वाहन व बस सेवा को रद्द कर दिया गया है।सड़को पर स्वास्थ्य कर्मी,सुरक्षाकर्मी समेत केवल सरकार द्वारा अनुमति प्राप्त व्यक्ति व वाहन ही चल सकेंगे।
बता दे कि उप प्रधानमंत्री सह रक्षा मंत्री ईश्वर चन्द्र पोखरेल नेपाल में कोरोना रोकथाम व नियंत्रण उच्चस्तरीय समन्वय समिति के संयोजक हैं।
बैठक में कोरोना संक्रमण नियन्त्रण करने के लिए सरकार ने एक कोष स्थापना की है । उस कोष में नेपाल सरकार ने 50 करोड रखने का भी निर्णय किया है । उस कोष में प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली के साथ ही मन्त्री अपना एक–एक महिना का वेतन देने का निर्णय लिया। प्रधानमन्त्री और मन्त्री से मात्र 50 करोड रुपया जमा नही हाेने पर प्रत्येक मन्त्रालय से चालु बजट से कुछ रकम कोष में जमा करने का मन्त्रिपरिषद की बैठक ने निर्णय किया गया है ।
उससे भी अगर रकम नही पूरा हुआ ताे सांसदाें के एक महीने का वेतन कोष में रखा जाएगा । कोष में रकम जमा करने के लिए सर्वसाधारण से भी आग्रह किया गया है । इसी तरह, सशस्त्र प्रहरी अस्पताल काे कोरोना संक्रमण के राेगियाें के उपचार करने के लिए तैयार रखने का निर्देश दिया गया है साथ ही अन्य अस्पतलों मे भी तैयारी रखने की बात कही गई है ।
मन्त्रिपरिषद् के बैठक मे कोरोना संक्रमण के उपचार में लगे चिकित्सक कों के मनोवल काे उच्च बनाने के लिए शत प्रतिशत प्रोत्साहन भत्ता देने का निर्णय किया गया है । सरकार प्रवक्ता अर्थमन्त्री युवराज खतिवडा ने चिकित्सकाें के लिए आवश्यक पीपीए के लिए सरकार द्वारा व्यवस्था का आवश्यक निर्णय करने की जानकारी दी है ।
इधर, पर्सा जिला के सीडीओ विष्णु कार्की व बीरगंज नगर महा नगर पालिका के मेयर विजय सरावगी ने भी बीरगंज में लॉक डाउन की सूचना जारी कर दी है।उनका कहना है कि चीन से यह कोविड 19 शुरू हुआ।जो भारत समेत दुनियां के देशों को प्रभावित कर चुका है।भारत मे मौत भी हो चुकी है।इसीलिए नेपाल हाई रिस्क में है।जिसको ले कर सतर्कता बरती जा रही है।
सरकार का निर्देश है कि बताया कि किसी को भी घर से नही निकलना है।दुकानें बंद रहेगी।आवश्यक सेवा के लिए केवल ख़रीदगी व जरूरी के लिए एक सदस्य निकल सकेंगे।चार लोग इकट्ठा नही होंगे।
बता दे कि नेपाल सरकार ने सोमवार से चीन व भारत की सीमा को एक सप्ताह के लिए सील कर दिया है।बीरगंज-रक्सौल के मुख्य बॉर्डर व आईसीपी के रास्ते केवल मालवाहक ट्रक व टैंकर आ जा रहे हैं।सूचना है कि सोमवार की शाम आने जाने में थोड़ी रियायत मिली है।लेकिन,मंगलवार से सख्ती के संकेत मिल रहे हैं।बॉर्डर पर नेपाल सेना,आर्म्ड पुलिस फोर्स,नेपाल पुलिस की टीम लगातार निगरानी कर रही है।