- पारिवारिक सूत्रों का दावा,पटना पीएमसीएच द्वारा रविवार की सन्ध्या जारी रिपोर्ट निगेटिव
- रक्सौल से एक सन्दिग्ध मरीज जांच के लिए मोतिहारी रेफर,दो महिलाएं सेल्फ क्वरेंण्टाइन में!
रक्सौल।( vor desk )।पटना पीएमसीएच में कोरोना वायरस संक्रमित एक व्यक्ति की पहचान हुई है।कोविड 19 के सन्दिग्ध मरीज शिव कुमार रूंगटा (52 वर्ष )का इलाज जारी है।
बताया गया है कि मीडिया में रक्सौल निवासी बताने के बाद हड़कंम्प मच गया।बाद में यह साफ हो गया कि वे रक्सौल नही बल्कि,नेपाल के बीरगंज के निवासी हैं।सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल टीम व प्रशासन ने भी इसकी जांच की।
इधर,मिली जानकारी के मुताबिक,शिव कुमार रूंगटा नेपाल के बीरगंज के प्रमुख व्यवसायी हैं।उनकी तीन साल पहले किडनी ट्रान्सप्लेंट हुई थी।इसी के बाद वे अक्सर दिल्ली ही रह रहे थे।वहाँ इलाज चल रहा था।
बताया गया कि,पिछले 4 मार्च को बीरगंज आये थे।उन्हें न्यूमोनिया की शिकायत हुई।जिसके बाद परिजन उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली जाने के लिए जुटे।लेकिन,ऐसा सम्भव नही हुआ।फिर वे पटना तक एम्बुलेंस से गए।बाद में उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया।जहां जांच में रविवार को कोविड 19 की आशंका पूर्ण रिपोर्ट जारी हुई।इसके बाद हड़कंम्प मच गया।इस बीच बीरगंज के सहायक जिलाधिकारी ललित बस्नेत ने मीडिया को बताया कि 22 मार्च की शाम पीएमसीएच की जांच रिपोर्ट निगेटिव है।
बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग इस मामले में तस्दीक में जुटी रही ।वहीं,पीड़ित रूंगटा द्वारा रक्सौल का पता दिए जाने के बाद यहां हड़कंम्प रहा।बता दे उनके परिजन बीरगंज व दिल्ली में रहते हैं ।वे खुद भी बीरगंज ही रहते हैं ।लेकिन,इलाज के क्रम में दिल्ली आना जाना लगा रहता था।पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि फिर से श्री रूंगटा का ‘री चेक -अप’ कराया गया है।जिसका रिपोर्ट निगेटिव है।पीएमसीएच ने रविवार को साढ़े पांच बजे इसका प्रमाण पत्र जारी किया है।
हालाकि, रक्सौल व बीरगंज दोनों ही रिस्क में है।रविवार को कोरोना के एक सन्दिग्ध मरीज को मोतिहारी जांच के लिए भेजा गया है।उक्त खलासी यूपी का निवासी है।जो ट्रक के साथ रक्सौल होते नेपाल जा रहा था।कि इमिग्रेशन कार्यालय पर मेडिकल टीम ने जांच की।उसके बाद रेफर कर दिया गया।वहीं,एक होटल में बंगलुरू व पश्चिम बंगाल की दो महिला को क्वरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है।मेडिकल टीम में शामिल डॉ मुराद आलम ने उनकी जांच भी की।दोनों महिला काठमांडू से लौटी थीं।जो ट्रेन रद्द होने की वजह से वे होटल में रुकी थी।