Saturday, November 23

सैनिक सड़क निर्माण कार्य को जनप्रतिनिधियों ने रोका,चरण बद्ध आंदोलन का एलान!

वर्षाती पानी के निकास की मुकम्मल व्यवस्था के बाद ही बने सैनिक सड़क:महम्मद अब्बास

प्रदर्शन करते नागरिक व जनप्रतिनिधि

रक्सौल।(vor desk )।शनिवार को रक्सौल में सैनिक रोड के हो रहे निर्माण कार्य को स्थानीय नगरवासियों के द्वारा अवरूद्ध कर दिया गया।पार्षद पति प्रो0 अखिलेश दयाल ने कहा कि सैनिक रोड निर्माण का कार्य जो हो रहा है उसकी ऊंचाई लगभग पांच फ़ीट होंगी। लगभग 5,000 मकान 2फ़ीट नीचे बसें हुए है जो आने वाले बरसात के समय नगरपरिषद् के 25,000 आबादी को प्रभावित करेंगे ।जिसके कारण संक्रमण व बिमारी दस्तक देगी ।नगरपार्षद सह सशक्त स्थायी समिति के सदस्य राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि जो सैनिक रोड का निर्माण कार्य हो रहा है अगर अभी बरसाती पानी निकासी का विकल्प नही ढूंढा गया तो चरणबद्ध आन्दोलन किया जाएगा ।इस बाबत नगर परिषद के उपसभापति काशीनाथ प्रसाद ने कहा कि पूर्व में जब कार्य सैनिक रोड का निर्माण कार्य हो रहा था तब वरीय अधिकारियो के द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि बरसाती पानी के निकासी के लिए आठ जगह चयनित किया गया है और सङक निर्माण के साथ ही उस कार्य को कराया जाएगा। लेकिन ,इसके उलट वैसा कोई भी कार्य नही किया जा रहा है ।जिसके कारण आम जनता में आक्रोश व्याप्त है ।नगरपार्षद म. अब्बास ने कहा कि घनी आबादी क्षेत्र में जो सैनिक रोड का निर्माण कार्य हो रहा है उसे पुरी तरह रोक दिया गया है ।अब वरीय अधिकारी जब आएंगे व वार्ता होगी और बरसाती पानी के निकास की विकल्प सुनिश्चित किया जाएगा तभी कार्य आरंभ होगा अन्यथा हम लगातार कार्य का विरोध करेंगे ।नगरपार्षद पुत्र फकरूदीन आलम ने कहा कि सैनिक रोड का कार्य जनसरोकार के लिए बनाया जा रहा है लेकिन बरसाती पानी का कोई विकल्प विभाग का ना देना आने वाले समय में महामारी का आमंत्रण है ।पार्षद पुत्र संजय कुमार ने कहा कि बार-बार नगरपरिषद् के अधिकारियो के द्वारा सैनिक रोड के पदाधिकारियों से वार्ता होती रही है लेकिन विभाग ने अनसुनी की है ।नगर पार्षद सत्यम कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बरसाती पानी के निकासी के प्रति विभाग अपना मन्तव्य स्पष्ट करे । उक्त विरोध प्रदर्शन में शंभू प्रसाद, उपेन्द्र साह, ईश्वर चन्द्र प्रसाद, जितेन्द्र साह,सुरेश चौहान, कृष्णा राम,नारद गिरी,रामविनय सिंह, मनोज सिंह, नन्हेलाल श्रीवास्तव, रामपुकार यादव,प्रमोद दास,विजय कुमार, प्रेम कुमार, अवधेश कुमार यादव, म.फिरोज मियां, रामबालक महतो,श्यामनाथ महतो, सहित अनेको लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!