Sunday, September 22

कोरोना के कहर से रक्सौल को बचाने की मुहिम में जुटे व्यवसायी,चला रहे जागरूकता अभियान!

कोरोना वायरस को ले कर व्यवसाय हुआ प्रभावित,नेपाल पर निर्भर है रक्सौल बाजार का व्यवसाय
नेपाली ग्राहकों की कमी से बाजार में सन्नाटा,नेपाल में भी सिनेमा,पार्क आदि 30 अप्रैल तक बन्द

रक्सौल।( vor desk )।नेपाल के प्रवेश द्वार यानी ‘गेटवे ऑफ नेपाल’ के रूप में मशहूर रक्सौल में कोरोना वायरस संक्रमण के भय से नेपाली ग्राहकों की आवक कम हो गई है।बाजार में सन्नाटा व्यापारियों को परेशान कर रहा है।वहीं,सीमा पर काफी सतर्कता बरती जा रही है।लगातार अधिकारियों के दौरे हो रहे हैं।

इस बीच,रक्सौल बाजार व यहां के व्यवसायी इससे प्रभावित न हों,इसको ले कर व्यापारिक संगठनो तथा प्रमुख सामाजिक संगठनों ने संयुक्त रूप से जन जागरूकत मुहिम शुरू किया है।जिसके तहत शहर के व्यापारियो व सेल्स मैन को जागरूक किया जा रहा है। इस मुहिम के तहत सीमा जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष महेश अग्रवाल ,सम्भावना संस्था के सह अध्यक्ष शिव पूजन प्रसाद,नटराज सेवा संगम के नारायण प्रसाद ,टेक्सटाइल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण गुप्ता ,इंडो नेपाल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राज कुमार गुप्ता आदि ने सँयुक्त रूप से घूम घूम कर व्यवसायिक प्रतिष्ठान संचालको को अपने दुकान पर सेनेट्राईजर अथवा डिटॉल आदि रखने व ग्राहकों को हाथ धुला कर दुकान में प्रवेश देने ,मास्क पहनने व दुसरो को प्रेरित करने ,एक मीटर की दूरी से बात करने व समान दिखाने की अपील की। खुद भी सतर्क रहने व ग्राहकों को सतर्क करने को कहा गया।दुकानो में जागरूकता संबंधी बैंनर पोस्टर लगाया गया।सभी को इसे लगाने पर बल दिया गया।इस बाबत सीमा जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने कहा कि नेपाल चीन से जुड़ा है।नेपाल में बेहतर जांच की सुविधा नही है।वहां के डॉक्टर भी कोरोना जांच व सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।ऐसे में स्थिति विस्फोटक हो सकती है।इसलिए रक्सौल के व्यापारियों को अपना दायित्व समझना होगा।यदि सतर्कता बरती जाए,तो वायरस फटक नही सकेगा।

सम्भावना संस्था के सह अध्यक्ष शिव पूजन प्रसाद व नटराज सेवा संगम के नारायण प्रसाद ने कहा कि जब हम सावधान रहेंगे,तो खतरे कम होंगे।नेपाल से यहां बड़ी संख्या में ग्राहक आते हैं।इसलिये हमे खुद जागरूक होने व दुसरो को जागरूक करने की जरूरत है।

वहीं,टेक्सटाइल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण गुप्ता व इंडो नेपाल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने हाथ धोने व अन्य सावधानी को ले कर जागरूक करते हुए कहा कि व्यापारी बर्ग को सचेत रहने की जरूरत है।कोरोना से डरने नही लड़ने की जरूरत है।तो भारत विकास परिषद के सीताराम गोयल ने कहा कि हम बैनर पोस्टर व पर्चे बांट रहे हैं।ताकि,दुकान पर आने वाले लोग सजग हों।मौके पर टेक्सटाइल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के आलोक श्रीवास्तव, राजू गुप्ता, भारत विकास परिषद के सीताराम गोयल,सम्भावना संस्था पन्नालाल प्रसाद, जगदीश प्रसाद,भैरव प्रसाद,रामजी प्रसाद ,रमेश कुमार,समेत अन्य मौजूद रहे।

  • क्या कहते हैं अधिकारी:रक्सौल बॉर्डर पर पहुँचे स्वास्थ्य विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर नागेश्वर प्रसाद व सीवील सर्जन डॉ0 रिजवान अहमद ने बताया कि कोरोना को महामारी घोषित कर दिया गया है।बॉर्डर पर जांच बढ़ा दी गई है।अब तक पूर्वी चंपारण सीमा पर 42 हजार लोगों की जांच की गई है।सभी को जागरूक व सावधान रहने की जरूरत है। कम से कम घर से निकले।कोरोना के सरकारी गाइड लाइन का पालन करें।
  • नेपाल में भी सतर्कता:नेपाल सरकार एक ओर जहां नेपाल भारत सीमा पर कोरोना वायरस जांच का दायरा बढ़ा दिया हैं।वहीं कोभिड 19 नियन्त्रण को ले कर एक अधिसूचना के जरिये सिनेमा हॉल, साँस्कृतिक केन्द्र, रंगशाला, खेल स्थल, जिम, हेल्थ क्लब, म्युजियम, स्विमिङ पुल, मनोरञ्जन स्थल आदि को 30 अप्रैल 2020 तक बन्द कर दिया है।वहां भी नेपाली नागरिक बाजार में निकलने से परहेज कर रहे हैं।इसलिए भी ग्राहकों की संख्या में गिरावट आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!