सोमालिन के मोबाइल से पाकिस्तानी कॉन्टेक्टस मिलने के बाद खुफिया विभाग की नींद उड़ी
पटना से रक्सौल पहुचा था सोमालियन,ड्राइविंग लाइसेंस से हुई पहचान,भारतीय मुद्रा व डॉलर बरामद
रक्सौल।( vor desk )।बिहार- नेपाल सीमा के रक्सौल में इमीग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने एक सोमालिया नागरिक को अपने हिरासत मे लिया है।वह अवैध रूप से नेपाल प्रवेश करने की कोशिश में था।इससे पहले की वह बीरगंज की ओर बढ़ता,उसे दबोच लिया गया।इसकी पुष्टि इंडियन इमिग्रेशन के रक्सौल शाखा के एएफआरारो एके पंकज ने की है
बताया गया कि गुप्त सूचना पर पकड़े गए इस सोमालियन नागरिक के पास से मिले मोबाइल में पाकिस्तानी कॉन्टेक्ट्स मिलने के बाद खुफिया विभाग की नींद उड़ गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक,पकड़े गए सोमालियन कि पहचान खादर हसन डूबत के रूप में हुई है।वह हसन डूबत का पुत्र बताया गया है।इमिग्रेशन के अधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने बताया है कि खादर हशन डूबत दक्षिण सोमालिया के बारु बख़्श ,मोगडिश निवासी है।जिसकी जन्म तिथि 15 मार्च 1988 है।अधिकारियों ने बताया कि यह पहचान उसके पास से मिले ड्राइविंग लाइसेंस से की गई है।
उक्त सोमालियन के पास से कुल 26 हजार रुपया भारतीय रुपया व तीन सौ डालर जप्त किया गया है।इसके पास कोई भी वैध दस्तवेज नहीं है। केवल ड्राइविंग लाइसेंस के माध्यम से इसकी पहचान हो सकी है।
सोमालिया नागरिक बिना पासपोर्ट /वीजा के ही रक्सौल से नेपाल जाने के क्रम में पकड़ा गया है। जिसके विरुद्ध विदेशी अधिनियम १९४६(सेक्सन 14) एव पासपोर्ट ( एंट्री इन टू इंडिया )एक्ट 1920 (सेक्सन-03 ) के तहत आगे की क़ानूनी कार्यवाही की जा रही है।
अधिकारियो ने बताया कि इसके पास से एक मोबाइल जप्त किया गया है। जिसमे उक्त सोमालियन नागरिक डूबत के तार पाक से भी जुड़े होने का संदेह है ।बताया गया है कि मोबाइल की जांच में कई कॉन्टेक्ट नम्बर पाक के मिले हैं।
अधिकारियों ने यह भी बताया कि पकड़ा गया डूबत बिहार के पटना से मोतिहारी रुकते हुए रक्सौल आया है। जबकि यह पूर्व में कई सालो से नेपाल के पोखरा में रहता आ रहा है। जबकि इसकी पत्नी नेपाल के काठमांडू में आज भी मौजूद बताई गई है।अधिकारियों के मुताबिक,उक्त शख्स पश्चिम चम्पारण के रास्ते चोरी छुपे बिहार में प्रवेश कर गया था।वह जब एक यात्री बस से रक्सौल पहुच कर बीरगंज की ओर बढ़ा तो उसे टीम ने दबोच लिया।
बता दे कि जनवरी 2019 से अब तक रक्सौल से कुल 14 विदेशी नागरिक को हिरासत में लिया गया है। जिन पर क़ानूनी कारवाही की जा रही है जबकि इसी साल एक ईरानी नागरिक को पकड़ा गया था जो बाद में आईएसआई एजेंट निकला।जिसकी दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां गहन जांच पड़ताल जारी है।
(रिपोर्ट:रक्सौल बॉर्डर से गणेश शंकर)