रक्सौल कस्टम और एसएसबी टीम ने रामगढ़वा से ट्रक को पकडा, मामले की गहन जांच शुरू
रक्सौल।(vor desk)।कस्टम कमिश्नर पटना के निर्देश पर रक्सौल कस्टम व एसएसबी के अधिकारियों की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की दोपहर रामगढ़वा थाना के समीप एक ट्रक को जब्त किया।ट्रक की जांच के बाद चौकाने वाला खुलाशा हुआ।क्योंकि, इस ट्रक पर पाकिस्तान का 91 क्विंटल छुहारा लदा था।साथ ही 1979 किलो वितनामी मटर भी लदा था।इसके बाद आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई।
इसकी पुष्टि रक्सौल के कस्टम उपायुक्त आशुतोष कुमार सिंह ने गुरुवार करते हुए बताया कि को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक मालवाहक ट्रक पर तस्करो द्वारा नेपाल से तस्करी कर लाये गए छुहाडा व मटर की खेप जा रही है। जिसके बाद एक टीम गठित कर छापेमारी की गई।ट्रक ड्राइवर इसकी भनक लगते ही भागने की कोशिश की।लेकिन,घेराबंदी कर रामगढ़वा थाना के समीप नियंत्रण में ले लिया गया।उन्होंने बताया कि जब्त छुहाड़ा व मटर की की कीमत करीब 28 लाख रुपये आंकी गयी है।जबकि ट्रक समेत इसकी कीमत 32 लाख रुपये है। उक्त छापेमारी दल में कस्टम के साथ एसएसबी जवान भी शामिल थे।
अधिकारियों ने बताया कि ट्रक के रक्सौल से लोड होने की सूचना है।इस आधार पर इस तस्करी के धंधे से जुड़े तस्कर नेटवर्क व संलिप्त सफेदपोशों की पहचान व गहन जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।