रक्सौल।(vor desk )। रक्सौल के उप डाक घर में सीबीआई के रेड की सूचना है। राज्य के विभिन्न डाकघरों में दबिश के बीच इस रेड से हड़कम्प है।
बताया गया है कि बुधवार को आधा दर्जन डाकघरों में सीबीआई ने रेड किया है।सीबीआई की इस कार्रवाई से डाककर्मियों में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार सीबीआई टीमें बुधवार को एक साथ कई जिलों में पहुंची थीं। पूर्वी चंपारण के रक्सौल शहर स्थित रक्सौल डाकघर के साथ-साथ अन्य डाकघरों में छापेमारी की गई है।बताया जाता है कि रक्सौल डाकघर में लगभग पांच घंटे तक टीम रुकी हुई थी।टीम संबंधित कर्मियों से जानकारी लेने के बाद निकली है। हालांकि इस मामले में रक्सौल डाकघर के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। इस बीच, सीबीआई टीम के पहुंचने की पुष्टि पोस्ट मास्टर धनजंय कुमार ठाकुर ने की है।
जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल स्थित डाकघर के मेन गेट पर सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम सुबह करीब 9 बजे से पहले हीं पहुंची थी। टीम ने चंपारण प्रमंडल के डाक अधीक्षक राजकुमार दुबे को इसकी जानकारी दी। सीबीआई की जांच टीम एकाउंट सेक्शन पहुंची। वहां उपलब्ध कैश की जांच की। फिर उससे संबंधित अभिलेखों को देखा।स्ट्रांग रूम में कैश मिलान में कुछ रुपैया ज्यादा मिलने की खबर मिल रही है।