रक्सौल।( vor desk )।भारत में नोट बन्दी के तीन साल पूरे हुए है । उसके बावजूद अवैध हुंडी कारोबार व काला धन पर नियंत्रण नही लग सका है।बिहार नेपाल सीमा के रक्सौल -बीरगंज सड़क खंड पर दशहरा से लेकर अब तक रक्सौल एव उसके आसपास के दर्जनों लोग करोड़ो रूपये के साथ पकड़े जा चुके हैं।
इसी कड़ी में नेपाल के पर्सा जिला पुलिस ने रक्सौल के दो कारोबारी को सात लाख उनचास हजार पाच सौ रुपया नेपाली मुद्रा के साथ बी आर05ए बी6302 नम्बर की भारतीय मोटरसाइकिल के साथ राजत जयन्ति चौक पर जांच के क्रम में अपने हिरासत में लिया है।नगदी रुपया के सम्बंध में इनके द्वारा कोई सही स्रोत पुलिस को नही बताया गया है। जिसको देखते हुए इन्हें हुंडी कारोबार मे सलंग्न मानते हुए नेपाली कानून के अनुसार कानूनी कार्यवाही की जा रही है ।
इस संबंध में पर्सा जिला के एसपी सोमेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि इन दिनों बड़े पैमाने पर सीमाई इलाके में अवैध रुपया का कारोबार फल -फूल रहा है ।मगर,बीरगंज पुलिस किसी भी कीमत पर देश के राजस्व को चुना नही लगने देगी।
उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए युवकों की पहचान रक्सौल के मौजे निवासी अरुण कुमार के 20 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार एव मौजे ही के अजय कुमार के 21 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गई है ।इसके पूर्व में भी रक्सौल के कई कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।(रिपोर्ट:गणेश शंकर )