राज्यपाल के आगमन पर चप्पे चप्पे तैनात पर किए गए थे सुरक्षाकर्मी ,प्रशासन रही चौकस
फ़िल्म उधोग को बढ़ावा के लिए नेपाल की राजधानी काठमाण्डु की बैठक में लेंगे हिस्सा
रक्सौल।(vor desk )।चौरसिया(बरई) समाज सेवा संघ ( रक्सौल )द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बुधवार की शाम को सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया पहुंचे ।राज्यपाल के रक्सौल पहुँचते ही चौरसिया समाज के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ तिलक लगा कर स्वागत किया गया। चौरसिया समाज के अध्यक्ष शम्भू प्रसाद चौरसिया के द्वारा चौरसिया रत्न देकर सम्मानित किया गया। वही कई लोगो ने अंग वस्त्र देकर राज्यपाल का अभिनन्दन किया। राज्यपाल यहां से नेपाल जाएंगे।जहां 14 नवम्बर को बीरगंज में सुबह साढ़े दस बजे चौरसिया समाज के चौरसिया विवाह भवन का भूमि पूजन सह शिलान्यास करेंगे।इस क्रम में उनका स्वागत -सम्मान सह अभिनंदन समारोह रक्सौल के कोइरिया टोला स्थित अपना ट्रेडर्स परिसर में हुआ।। कार्यक्रम स्थल पर को रक्सौल के अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार झा तथा थानाध्यक्ष अभय कुमार ने सदल बल पहुच कर कार्यक्रम की देख रेख एवं सुरक्षा व्यवस्था सम्भाल रहे थे । साथ ही संघ के अध्यक्ष शम्भु प्रसाद चौरसिया, उपाध्यक्ष हृदेश प्रसाद चौरसिया, सहसचिव सुरेन्द्र प्रसाद चौरसिया, संगठन सचिव ई.निशांत प्रवीण चौरसिया तथा कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार चौरसिया ने राज्यपाल को एक एक करके अभिन्नदन किया।
बताया गया कि नेपाल के काठमाण्डु में फ़िल्म उधोग को बढ़ावा देने के लिए नेपाल फिल्मी उधोग ,पर्यटन विभाग के मंत्री व अधिकारियों और सिक्किम के अधिकारियों के साथ बैठक निर्धारित है। जहाँ पर विभिन्न मुद्दे पर चर्चा होगी।(रिपोर्ट:लव कुमार )