Sunday, May 25

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 में रक्सौल के बच्चों का बेहतर प्रदर्शन, एसएभी के छात्र रमण ने हासिल किया169अंक

रक्सौल।(Vor desk)। सैनिक स्कूल में नामांकन को लेकर देश स्तर पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा आयोजित सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 में रक्सौल के बच्चों का बेहतर प्रदर्शन रहा है। इस क्रम में रक्सौल नगर के तुमडिया टोला वार्ड 2 निवासी सोनू कुमार दास और अनीता देवी के पुत्र रमण कुमार ने 169अंक प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है। रमण रक्सौल एसएवी के छात्र हैं,जिनकी सफलता पर विद्यालय के निर्देशक अरविंद सिंह,प्राचार्य साइमन रेक्स सहित शिक्षकों और शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए कहा है कि हमें विश्वास है कि सैनिक स्कूल से पढ़ाई कर रमण देश सेवा में अपना योगदान देगा।

वहीं,शहर के आश्रम रोड निवासी स्व. जनकलाल चौधरी के पौत्र, श्यामबाबू चौधरी एवं रेखा देवी का सुपुत्र हर्षित कुमार ने सैनिक स्कूल परीक्षा सत्र 2025-26 में 167 प्राप्तांक लाकर अपने शहर का नाम रौशन किया ।
उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने सभी शिक्षकगण तथा अपने बड़े पापा लालबाबू चौधरी, रामबाबू चौधरी एवं अपने समस्त परिवार को दिया है ।
इधर वार्ड पार्षद कुंदन सिंह एवं रवि गुप्ता ने भी शुभकामनाएं दी है।

उधर,रक्सौल नगर परिषद के सफाई निरीक्षक रामनरेश प्रसाद कुशवाहा पोता राजवीर कुमार ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है।राजवीर को कुल 157 अंक प्राप्त हुए है। राजवीर के पिता विशाल कुमार व उसकी मां मीना देवी ने बेटे की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है। दूसरी तरफ उसके दादा रामनरेश कुशवाहा व दादी राधा देवी ने भी पोते की सफलता पर प्रसन्नता जाहिर की है। राजवीर ने बताया कि दादा रामनरेश कुशवाहा की प्रेरणा और शिक्षकों के मार्गदर्शन से मुझे यह सफलता मिली है
वहीं दूसरी तरफ पूर्व नगर सभापति मौजे निवासी काशिनाथ प्रसाद के पोता तथा वार्ड पार्षद दीपक कुमार गुप्ता के पुत्र आदित्य कुमार ने भी सैनिक स्कूल की परीक्षा में सफलता हासिल की है।आदित्य को 130 अंक मिले है।आदित्य की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए दादा काशीनाथ प्रसाद, पूर्व जिला पार्षद सुरेश प्रसाद,पूर्व वार्ड आयुक्त पुरूषोतम कुमार,नुरुल्लाह खान,अनुज कुमार सहित अन्य ने आदित्य के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!