
रक्सौल ।(Vor desk)।रक्सौल स्थित बुनियाद केंद्र में गुरुवार को 26लाभुकों के बीच मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित किया गया।सामाजिक सुरक्षा कोषांग,पूर्वी चंपारण द्वारा मुख्यमंत्री सामर्थ्य योजना अंतर्गत दिव्यांग व्यक्तियों को सशक्त बनाने हेतु रोजगार और शिक्षा ग्रहण के उद्देश्य से उक्त मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित किया गया।एक कार्यक्रम के बीच प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी रणधीर कुमार ने युवाओं और बुजुर्ग लाभुकों के बीच मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित किया।
बुनियाद केंद्र के प्रबंधक जिष्णु नाथ तिवारी ने बताया कि विभाग वैसे दिव्यांगजन जो अपने जीवकोपार्जन हेतु रोजगार करना चाहते हैं और वैसे दिव्यांग युवा जो उच्चतर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उनको मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदान की जाती है।इसके लिए 18वर्ष की आयु के साथ 60प्रतिशत से ज्यादा का दिव्यागता प्रमाण पत्र जरूरी है। इस अवसर पर बुनियाद केंद्र के प्रबंधक जिष्णु नाथ तिवारी, डॉ इमराना खातून ,डॉ रजिया खातून ,मोहम्मद उनवान तज्जली और कार्यपालक सहायक उदय कुमार आदि उपस्थित थे।