
रक्सौल।(Vor desk)। समाजिक सेवा दायित्व के तहत ब्रिटानिया नेपाल प्राइवेट लिमिटेड ने पशुपति शिक्षा मंदिर, बीरगंज को सहयोग प्रदान किया है। ब्रिटानिया नेपाल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विद्यालय को 2 वाटर फ्रीजर, 16 सीलिंग फैन और 850 पैकेट बिस्कुट भेंट स्वरूप दिए गए।
ब्रिटानिया नेपाल प्राइवेट लिमिटेड के फैक्ट्री मैनेजर संदीप बंसल ने यह सामग्री पशुपति शिक्षा मंदिर, के अध्यक्ष अशोक कुमार बैद को हस्तांतरित की । हस्तांतरण कार्यक्रम में वित्त प्रबंधक ऋषभ चौधरी, एचआर विनोद शाह, इंजीनियर मुकेश कुमार, जीआरसी एकल विद्यालय के अध्यक्ष राम सर्राफ तथा विद्यालय परिवार के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
विद्यालय के अध्यक्ष अशोक कुमार बैद ने ब्रिटानिया नेपाल प्रा. लि. का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है, जो अन्य संस्थाओं को भी समाज के प्रति योगदान देने हेतु प्रेरित करेगा।