Saturday, May 24

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पुण्य तिथि पर कुष्ठरोगियों के बीच फल वितरण

रक्सौल ।(Vor desk)।बुधवार को शहर के सुन्दरपुर स्थित लिटिल फ्लावर लेप्रोसी अस्पताल में रक्सौल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष नुरमहम्द के अध्यक्षता में आधुनिक भारत के निर्माता संचार क्रांति के जनक भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं सैकड़ों कुष्ठरोगियों के बीच फल वितरण किया गया।
बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव सह नगर प्रतिनिधि एमएलसी क्षेत्र संख्या 12 के प्रोफेसर अखिलेश दयाल ने पूर्व प्रधानमंत्री के महान व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजादी के बाद सबसे युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी थे जिनके कार्यकाल स्वर्णिम वर्ष रहा पंचायती राज व्यवस्था, कम्प्यूटर युग की शुरुआत, संचार क्रांति की शुरुआत,18 वर्ष के युवाओं को वोट देने का अधिकार , एटीएम मशीन का आरंभ इत्यादि कार्य आज भी सराहनीय है।
पूर्व महासचिव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी राजनीति में नही आना चाहते थे देश की सेवा एक पायलट के रुप में करना चाहते थे लेकिन आयरन लेडी मां इंदिरा गांधी की शहादत के बाद राजनीति में सक्रिय हुए उन्होंने अपने कार्यकाल में सम्पूर्ण भारत का भ्रमण कर पंचायत को सीधा बड़े बड़े शहरों से जोड़ने का कार्य किया।
पूर्व महासचिव ने कहा कि राजीव गांधी भी अपनी मां इंदिरा गांधी की तरह समस्त देश की 80 करोड़ आबादी को अपना परिवार मानते थे उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कहा था “केन्द्र से 10 रुपए राज्यों, जिलों एवं पंचायतों के विकास के लिए आता है लेकिन जनता के हाथों में 10 पैसे मिलते हैं” इसलिए उन्होंने संचार क्रांति की शुरुआत कर लोगों को सीधा नेताओं से संवाद कराया सम्पूर्ण देश पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी का शहादत दिवस सद्भावना दिवस के रुप में मनाता है।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुरन्दरा पंचायत अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद, मनीष कुमार, मोहन कुमार, विश्वास साह,मनोज राम, अशोक कुमार, गणेश कुमार, महेंद्र कुमार, सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!