
रक्सौल।(Vor desk)। शहर के वार्ड संख्या 19 के कौड़ीहार चौक स्थित एक मैरिज हॉल में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र(अर्बन पीएचसी) के द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया।अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डा राजीव रंजन कुमार के नेतृत्व और जन आरोग्य समिति के अध्यक्ष सह नगर पार्षद सोनू गुप्ता की सक्रियता में आयोजित हुई।इसमें मेडिकल ऑफिसर डा अमित कुमार जायसवाल,,डा आफताब आलम,डा शमीम अहमद, डा शमा साहिन सहित अन्य डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने मेडिकल चेक अप किया।वहीं,वीरगंज आई हॉस्पिटल के सहयोग से मरीजों की नेत्र जांच भी की गई।नेपाल के प्रतिष्ठित आंख अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. चंदन बनर्जी और उनकी टीम ने मरीजों का नेत्र जांच किया । शिविर का उद्घाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं की भी भागीदारी रही।अस्पताल उपाधीक्षक डा राजीव रंजन कुमार ने बताया कि आयोजित शिविर में करीब400से ज्यादा मरीजों की हार्ट,बीपी, शुगर,एचआईवी सहित विभिन्न रोगों की जांच और इलाज के साथ निःशुल्क दवा वितरण किया गया।यह शिविर प्रत्येक माह नगर के विभिन्न वार्डो में आयोजित की जाएगी,ताकि,मरीजों को उनके वार्ड में इलाज जांच दवा की सुविधा मिल सके।