
रक्सौल।(Vor desk)। शहर के पटेल पथ स्थित जगदीश हैंडलूम में कलवार कल्याण समिति के सदस्यों की वार्षिक बैठक मंगलवार की शाम संपन्न हुई. बैठक की कार्रवाई पहले की कमेटी को भंग करने के साथ शुरू की गयी. बैठक का संचालन कार्यवाहक अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया. इसके बाद नए अध्यक्ष के चुनाव लिए समिति के सदस्यों के द्वारा शंभू नगर निवासी अनिल कुमार गुप्ता के नाम का प्रस्ताव किया गया. जिसके बाद सभी सदस्यों की एकमत सहमति के बाद अनिल कुमार गुप्ता को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया. अध्यक्ष निर्वाचित होने के साथ ही निवर्तमान अध्यक्ष राजेश कुमार प्रसाद ने नव निर्वाचित अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता का स्वागत किया. इसके बाद निवर्तमान अध्यक्ष राजेश कुमार प्रसाद व नव निर्वाचित अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता को समिति के सदस्यों के द्वारा सामूहिक रूप से सम्मानित किया गया. वहीं महासचिव पद के लिए कालीनगरी निवासी चंदन कुमार का नाम प्रस्तावित किया गया. जिसका सभी ने समर्थन किया. निर्वाचन की कार्रवाई पूरा होने के बाद नव निर्वाचित अध्यक्ष व महासचिव के द्वारा नयी कमेटी का मनोनयन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से वार्ड पार्षद सोनू कुमार गुप्ता को उपाध्यक्ष, प्रदीप भारती को उपाध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया गया. इसी प्रकार सचिव पद के लिए रंजीत कुमार, चंद्रकिशोर प्रसाद, कोषाध्यक्ष के पद पर सुनिल कुमार गुप्ता, उप कोषाध्यक्ष के पद पर मंगलम कुमार, अखिलेश कुमार का मनोनयन किया गया. वहीं संगठन मंत्री के पद पर चंदन गुप्ता, बप्पी साह, जितेन्द्र कुमार, अरूण कुमार, अंकेक्षक के पद पर धीरज कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी के लिए मनोज कुमार गुप्ता तथा कानूनी सलाहकार के रूप में बैजू जायसवाल का मनोनयन किया गया. इसके अलावा संरक्षक मंडल की भी घोषणा की गयी, जिसमें पूर्व नगर सभापति ओमप्रकाश गुप्ता के साथ-साथ सुभाषचंद्र प्रसाद, जगदीश प्रसाद, रामाशीष प्रसाद, डॉ. उमेश प्रसाद, डॉ. प्रहस्त कुमार, डॉ. प्रो. हजारी प्रसाद गुप्ता, अजय कुमार उर्फ बावल जी, संजय जायसवाल, राजेश कुमार प्रसाद, ध्रुव प्रसाद को शामिल किया गया. नव निर्वाचित अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने समर्थन के लिए सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि समिति समाज के उत्थान के लिए काम करेगी. कलवार कल्याण समिति का अपना भवन बनाने के साथ-साथ बलभद्र पूजा और अन्य सामाजिक कार्यों को लेकर समय-समय पर जो निर्णय होगा उसको बेहतर तरीके से संपादित किया जायेगा. इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता ने दी है.