
रक्सौल।शहर के बैंक रोड स्थित श्री सत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर परिसर में अखिल भारतीय मारवाड़ी़ महिला सम्मेलन रक्सौल शाखा के तत्वावधान में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नेपाल के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ के डॉ. अमर क्याल एवं उनके साथ आये स्वास्थ्य कर्मियों ने मरीजों की जांच और उपचार सेवा दी। टीम में डॉ. अमर क्याल के साथ एंड्रिका (ओप्टोमेट्रिस्ट ), गुड़िया, कविता ( कोर्डिनेटर) कुमार जी, रूबी, मनदीप एवं रामबाबू शामिल थे।
संस्था की अध्यक्ष सोनू काबरा ने बताया कि जांच शिविर में तीन सौ से अधिक मरीजों की जांच की गयी। शिविर में अधिकांशतः मरीजों की आँख से संबंधित बीमारी,आँख का लाल होना,आँख से पानी गिरना,आंखों से कम दिखाई देना, मोतियाबिंद आदि सभी रोगों एवं उनके अपने -अपने चश्मा की भी जांच की गयी तथा उचित चिकित्सीय परामर्श के साथ मुफ्त दवा भी वितरित की गयी।आगे मुफ्त मोतियाबिंद का ऑपरेशन सुनिश्चित कराया जाएगा ।