
रक्सौल।(Vor desk)।रक्सौल में एक दुखद सड़क दुर्घटना ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। शनिवार रात 8:30 बजे आईसीपी बाईपास रोड पर पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दुल्हन और उसके रिश्तेदारों को कुचल दिया, जिससे एक भाभी की मौत हो गई और दुल्हन बुरी तरह घायल हो गई।इस घटना से आक्रोशित लोगों और परिजनो ने सड़क अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है ।मालवाहक वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।लोगों ने वाहन को पकड़ने ,न्याय देने और मुआवजा की मांग की है ।स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि घटना काफी दुखद है,घायलों को एंबुलेंस से डंकन हॉस्पिटल ले जाया गया,लेकिन,काफी जख्मी होने से महिला की मौत हो गई है।
क्या है घटना
दुल्हन कुमारी शिभा के पिता उत्तिम पड़ित ने बताया कि उनकी बेटी की शादी रविवार को होनी थी और शनिवार रात को सिंह पुरहरैया ,नया बस्ती स्थित अपने घर से वह अपने रिश्तेदारों के साथ आम महुआ की रस्म के लिए निकली थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ।तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से अजय पंडित की पत्नी गायत्री देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
दुल्हन और भाभी का इलाज जारी
दुल्हन कुमारी शिभा और उसकी भाभी कलावती देवी (पति विपिन पंडित )का इलाज डंकन अस्पताल के आईसीयू में जारी है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। दुल्हन के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस जांच में जुटी
हादसे के बाद स्कॉर्पियो सहित चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगों और रस्म में शामिल महिलाओं के समूह ने स्कॉर्पियो का पीछा किया, लेकिन वह बच निकला। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और स्कॉर्पियो चालक की तलाश की जा रही है।हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान के नेतृत्व में जरूरी करवाई जारी है।
शोक का माहौल
दुल्हन के परिवार और ससुराल में शोक का माहौल है। शिभा की शादी बारा जिला के कबहि गोंठ में तय हुई है।दुल्हा विकेश कुमार बारात लाने की तैयारी में थे ,तभी इस सूचना से होश उड़ गए।
दुल्हन के ससुराल वाले रक्सौल के लिए रवाना हो गए हैं। इस हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया है और परिवार के लोगों को गहरा सदमा पहुंचाया है।