
रक्सौल ।(Vor desk)।शुक्रवार की सुबह शहर के स्टेशन रोड़ में एक अज्ञात युवक की लाश लावारिस हालत में पड़ी हुई मिली। लाश मिलने की सूचना पर पहुंचे स्वच्छ रक्सौल संस्था के रंजीत सिंह ने तत्काल जीआरपी रक्सौल और नगर थाने की पुलिस को इसकी जानकारी दी। मृतक की पहचान के बारे में लोगों ने बताया कि वह नेपाल के परसा जिला अंतर्गत बीरगंज के कृष्णा होटल में काम करता था और इधर चार- पांच दिनों से रक्सौल में ही इधर उधर भटक रहा था। मृतक कहाँ का है, इसकी पुष्टि अभी नही हो पाई है। सूचना पर पहुंचे डायल 112 की टीम के एसआई कमलेश शर्मा के द्वारा घटनास्थल पर पहुंच जायजा लिया गया। उन्होंने बताया कि मौत कैसे हुई है पुलिस इसकी जांच कर रही है और जल्दी ही इसका खुलासा किया जायेगा।इधर,मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।पॉकेट से एक पहचान पत्र मिला है।जिसमें प्रेम राय,वीरगंज,न्यू ड्रायर हेल्पर,ओम एग्रो प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड अंकित है।घटनास्थल पर एक बैग भी मिला है।

सूत्रों का कहना है कि उक्त व्यक्ति एक बैग के साथ स्टेशन रोड में गुरुवार की शाम से सड़क पर बेहोश स्थिति में था।किसी ने सुध नहीं ली।वहीं,शुक्रवार को सूचना के बाद भी पुलिस प्रशासन शाम तक लापरवाह रही।यदि इस मामले में अनदेखी नहीं की गई होती तो शायद व्यक्ति की जान भी बच जाती ।