
रक्सौल।(Vor desk)। लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322E की आगामी कैबिनेट (लायनिस्टिक वर्ष 2025-26) में लायंस क्लब रक्सौल के 7 सदस्य शामिल किए गए है।इसमें लायन शंभू प्रसाद चौरसिया जोनल चेयरपर्सन, नारायण रुंगटा स्पेशली एबल्ड सेवा, पंकज बरनवाल रेन वाटर हार्वेस्टिंग, बिमल सर्राफ इंडो-नेपाल मीट, पवन किशोर कुशवाहा पीस पोस्टर, सीमा बरनवाल पब्लिक स्पीकिंग व मोहम्मद निजामुद्दीन ड्रिंकिंग वाटर प्रोजेक्ट में नामित हुए हैं।इसकी जानकारी क्लब सचिव लायन बिमल सर्राफ ने देते हुए बताया कि इनका कार्यकाल 1जुलाई2025 से शुरू होगा।