Monday, May 12

शिव शक्ति इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने किया फॉर्मर मिट,बेहतर करने वाले फॉर्मर परमीत कुमार सहित कई हुए सम्मानित

यहां के किसानों को जागरूक करने की है जरूरत: संजय गुप्ता

रक्सौल।( vor desk ) ।भारत नेपाल सीमा को जोड़ने वाली एन एच 28 मझरीया में अवस्थित शिव शक्ति इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के प्रांगण में हुआ फॉर्मर्स मीट का आयोजन हुआ। आयोजन को संबोधित करते हुए मुर्गी दाना उत्पादक शिव शक्ति इंडस्ट्रीज, न्यूट्रिनो ब्रांड के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय गुप्ता ने कहा कि बड़े ही दुःख की बात है कि हमारे पास संसाधन होते हुए भी अन्यत्र राज्यों से चिकेन का आयात चंपारण में करते हैं, जबकि जरूरी है कि हमारे यहां इसकी फार्मिंग हो और हम इसका निर्यात करें और खुद के लिए उपज करें, जबकि फीड यहां से बाहर राज्यों में जाता है। उन्होंने बताया कि पूरे चंपारण में शिव शक्ति इंडस्ट्रीज अकेला हैं, जहां से 45 प्रतिशत उत्तरप्रदेश, 25 प्रतिशत झारखंड एवं इसके अलावा बंगाल के कुछ क्षेत्रों के साथ पूरे बिहार में जाता है। अगर गुणवत्ता की बात करें तो कई सारी कंपनिया लगभग 6 ब्रांड बनाते हैं और हमारी कंपनी सिंगल ब्रांड की उत्पादन करती है, जो हर मौसम के लिए अनुकूल है। आश्चर्य की बात तो ये है कि चिकेन का चारा हमलोग यहां से भेजते हैं और चिकेन उधर से आता है, जबकि जरूरी है कि यहां के फार्मरों को जागरूक करने की, जो खुद यहां चिकेन का उत्पादन करें।

उन्होंने बताया कि आज फॉर्मर मीट का आयोजन किया गया है और उन्हें गिफ्ट हैंपर देकर सम्मानित किया गया है। वही बेहतर करने वाले मलाही के एक फॉर्मर परमीत कुमार को गोल्ड बिस्किट देकर सम्मानित किया गया। वहीं उन्होंने कहा कि शिवशक्ति इंडस्ट्रीज के पास खुद के डॉक्टर हैं, जो फार्मरों के यहां नियमित विजिट करते हैं। उन्होंने बताया कि शुरू में महीने के महज 10 टन निर्यात था और अब लगभग 130 टन से ज्यादा का निर्यात हो रहा है, जो आगे और बढ़ेगा। मौके पर नेपाल के बीरगंज से आए पवन सर्राफ, बृजेश चौरसिया एवं पवन कुशवाहा के साथ अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!