
आदापुर।(Vor desk)।बिहार सरकार के लोहिया स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत कोरैया पंचायत को सोमवार को कचरा मुक्त बनाने की पहल शुरू हुई है।
ओडीएफ घोषित होने के बाद पंचायत में कचरा घर एवं पंचायत के अंदर सभी वार्डो के लिए कचरा उठाव वाहन (कचरा वाला गाड़ी) को पंचायत की मुखिया श्रीमति शकुन्तल देवी के द्वारा हरी झंड़ी दिखाकर उद्घाटन किया गया। यानी की अब पंचायत में घरों के कचरे 14 रिक्शे और ईरिक्शे के द्वारा उठाया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान ‘कचरा वाला आया.. घर से गाड़ी निकाल’ गाना फेम सिंगर श्याम बैरागी मध्यप्रदेश से ऑनलाइन कॉलिंग के माध्यम से पंचायत के लोगों का संबोधन किया और गाना गा कर भी सुनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आदापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी रणधीर कुमार मौजूद रहे। इनके अलावे मुखिया प्रतिनिधि चन्द्रमोहन यादव, पंचायत सचिव इंद्रजीत कुमार, चन्देश्वर प्रसाद यादव, रामईश्वर यादव, सुरेंद्र साह, पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश, प्रभु साह, भीखर पासवान, धुरेंद्र राम इत्यादि मौजूद रहे।