Sunday, May 18

पहलगाम आतंकी हमले के बाद बॉर्डर पर रेल पैंडल खोल कर ट्रेन डिरेल करने की साजिश..?दर्जनों पैंडल के साथ मदरसा के दो छात्र धराए,जांच शुरू

रक्सौल ।(Vor desk)। इंडो नेपाल बोर्डर से बड़ी खबर सामने आ रही है।कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को ले कर बॉर्डर पर एलर्ट के बीच दो लड़कों को रक्सौल दरभंगा रेल खंड में रेल ट्रैक के पैंडल के साथ दबोचा गया है।दोनो मदरसा में पढ़ने वाले है।दोनो के पास से पैंडल बरामद हुए हैं।आशंका है कि ट्रेन दुर्घटना को अंजाम देने की देश विरोधी प्लानिंग के तहत पैंडल खोला जा रहा था।इस सूचना से हड़कंप है।खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी चम्पारण के नेपाल सीमावर्ती के कुण्डवा चैनपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर दो दर्जन पैंडल के साथ दो मदरसे के छात्रों को आरपीएफ पुलिस ने हिरासत में लिया है।रेलवे लाइन के कई पेंडल खुले हुए पाए गए हैं, जिससे आशंका है कि यह ट्रेन को नुकसान पहुंचाने की नीयत से की गई नापाक कोशिश हो सकती है।

सूत्रों ने बताया कि इस शंकासपद गतिविधि की भनक सीमा जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को लगी।इसके बाद मामला सामने आया।इस कार्य में कई नाबालिग लड़के लगे हुए थे।जो भाग खड़े हुए ।केवल दो पकड़े गए।इसमें एक अरेराज के हरसिद्धि और दूसरा जितना थाना क्षेत्र का बताया गया है।दोनो कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के
खरुही गांव के एक मदरसे के छात्र है।शुक्रवार की सुबह9बजे के आस पास उन्हें पकड़ा गया।

आरपीएफ की टीम ने मदरसे के दोनों छात्रों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। हालाकि,प्रथम दृष्ट्या दोनो ने यह कहा कि पैंडल पहले से खुला था और उसे इक्कठा कर रहे थे।तब भी यह सवाल है कि आखिर पैंडल खुला कैसे?रेल प्रशासन को पता कैसे नहीं हुआ।जबकि,कुण्डवा चैनपुर रेलवे स्टेशन के पास ही रेल ट्रैक 6और 7 के बीच दोनों छात्रों को पेंडुलम के साथ खदेड़ कर हिरासत में लिया गया।अन्य भाग निकले।

आरपीएफ के ए. एस .आई सुधीर कुमार के मुताबिक,जांच की जा रही है।इधर,पुलिस टीम भी सक्रिय हुई है। अब यह पता लगाने की कोशिश चल रही है कि इन छात्रों का असल मकसद क्या था और पेंडल उनके पास कहां से आए।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

इधर,सीमा जागरण मंच के स्टेट कॉर्डिनेटर महेश अग्रवाल ने मामले की निष्पक्ष जांच कर करवाई की मांग की है।उन्होंने कहा कि यह देश विरोधी एक्टिविटी से जुड़ा मामला है।इसकी उच्चस्तरीय जांच और भागे लड़कों को पकड़ने की मांग की।उन्होंने स्थानीय सुरक्षा निकाय पर उंगली उठाते हुए कहा कि यदि सीमा जागरण मंच कार्यकर्ता हरकत में नहीं आते,तो,वे बच जाते और बड़ा हादसा होता।जिला प्रशासन को सूचित करने के बाद दोनों को हिरासत में लिया गया।इस घटना को हल्के में लिया जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!