
शोक सभा आयोजित कर कैंडल जलाकर दी गयी श्रद्धांजलि
रक्सौल।(Vor desk)। बुधवार को शहर के पोस्ट ऑफिस के सामने भारत विकास परिषद रक्सौल, सीमा जागरण मंच, बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी़ महिला सम्मेलन रक्सौल के संयुक्त तत्वावधान में एक शोक सभा आयोजित कर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये निहत्थे एवं निर्दोष पर्यटकों भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।इस दौरान शोक-संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना के साथ घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गयी।

इस मौके पर भारत विकास परिषद शाखा के अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने आतंकी हमले की घोर भर्त्सना करते हुए कहा कि देश अब ऐसी आतंकी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगा।अब समय आ गया है कि भारत सरकार देश के दुश्मनों को ऐसा सबक सिखाये ताकि वे भविष्य में फिर ऐसा हिमाकत नहीं कर सके। वहीं रणजीत सिंह ने कहा कि मानवता के दुश्मनों के फन कुचलने की जरूरत है जिससे ऐसे तत्व फिर से सर नहीं उठा सके। वहीं बिमल सर्राफ ने कहा कि धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर की धरती रक्तरंजित होने पर हर हिन्दुस्तानी के सीने में बदले की आग धधक रही है। वहीं डा. राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है कि इन आतंकियों एवं उनके आकाओं को उन्हीं की भाषा में मुँह तोड़ जवाब देकर हमेशा -हमेशा के लिए उनको मिट्टी में मिला दिया जाए। वहीं दिनेश प्रसाद ने कहा कल की घटना हर हिन्दुस्तानी का दिल झकझोर कर रख दिया है। अब भारत सरकार बगैर विलम्ब किये राजनीति,कुटनीतिक एव सैन्य कार्रवाई करनी चाहिए जिससे आतंकी पोषित देश का नाम दुनिया के नक्शे नामोनिशान मिट जाए। शोक सभा में महेश कुमार अग्रवाल, डा. राजेन्द्र प्रसाद सिंह, अजीत सिंह,बिमल सर्राफ, बैकुंठ बिहारी सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, रजनीश प्रियदर्शी, दिनेश पाण्डेय, रणजीत सिंह समेत अपनी शोक संवेदना व्यक्त की । इस मौके पर ध्रुव सर्राफ, अजय कुमार, सुनील कुमार,अजय मस्करा, विष्णु मस्करा, सुरेश धानोठिया , प्रमोद गुप्ता,देवी लाल प्रसाद समेत नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।