Sunday, May 18

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस द्वारा रक्सौल में कैंडल मार्च

रक्सौल।(Vor desk)। बुधवार को बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह नगर प्रतिनिधि एमएलसी क्षेत्र संख्या 12 के प्रोफेसर अखिलेश दयाल के नेतृत्व में शहर के किसान नेता चौधरी चरण सिंह गोलम्बर चौराहे से ब्लॉक रोड होते हुए कौड़िहार चौक तक कश्मीर के पहलगाम में 27 मृत लोगों के आत्मा शांति एवं घायलों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कैंडल मार्च निकाला गया।
पूर्व महासचिव ने कहा कि जब भाजपा सरकार ने धारा 370 हटाया था तो देश के उपरी सदन राज्यसभा और लोकसभा में चर्चा के दौरान देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अमित शाह का बयान था कि अब कोई आतंकी घटनाएं नही होगी ,लेकिन ,आजादी के बाद ऐसी घटना कभी नहीं हुई जिसमें पर्यटकों को निशाना बनाया गया है।
पूर्व महासचिव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री कहते हैं हिंदू सुरक्षित नहीं है आखिरकार 11 वर्षों से देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है सरकार बताये कि कौन से हिन्दूओं की सुरक्षा की बात करते हैं एक तरफ देश के प्रधानमंत्री सऊदी अरब का दौरा करते हैं और दुसरी तरफ उनके पार्टी के शीर्ष नेताओं का बयान आता है कि “बंटेंगे तों कटेंगे” हिन्दू खतरे में है ये दोहरी राजनीति देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी देश की 130 करोड़ जनता जानना चाहती है कि आखिरकार प्रतिवर्ष 1.50 लाख जवानों की भर्तियां क्यो रोकी गई।
पूर्व महासचिव ने कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व तत्कालीन रक्षामंत्री शिवराज पाटिल ने महाराष्ट्र में आतंकी घटना को लेकर इस्तीफा दिया था देश के सबसे कमजोर गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा कब देंगे।
उक्त कार्यक्रम में कामरेड नेता श्याम बिहारी तिवारी, कन्हैया लाल साह, जिशान अंसारी, मनीष कुमार, महम्द कैश,विक्की कुमार,रंजन कुमार, किशोरी साह,सज्जन पासवान,सुधन यादव,ललन कुमार,मनोज कुमार,मोहन कुमार, विश्वास साह, महेश कुमार, अफरोज आलम, सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!