रक्सौल।( vor desk )।आतंकी घुसपैठ व हमले की आशंका को ले कर मीले खुफिया इनपुट के बाद भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा सतर्कता बढ़ा दी गई है।साथ ही रक्सौल के रेलवे स्टेशन,इंडियन ऑयल डिपो समेत महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा व निगरानी तेज कर दी गई है।इसको ले कर रक्सौल बॉर्डर पर एसएसबी, आरपीएफ,जीआरपी व पुलिस समेत खुफिया संगठन निरन्तर सक्रिय हैं।
खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि दीपावली एव बिहार के महान पर्व छठ पूजा को लेकर बाजार में अधिक भीड़ भाड़ होती है ।जिसका लाभ लेकर आतंकी कभी भी कोई बड़े वारदात को अन्जाम दे सकते हैं।
इसकी खुफिया इनपुट के बाद बिहार के कई जिलों को हाई अलर्ट किया गया है ,जिसमे रक्सौल भी है।जिसको लेकर बिहार नेपाल सीमा के रक्सौल में स्थानीय स्तर पर सुरक्षा एजेंसियां अपने अपने स्तर से विशेष सुरक्षा गश्त कर रही है। रक्सौल के मुख्यत: रेलवे स्टेशन एवं भारतीय आयल निगम का डिपो पर सुरक्षा निगरानी काफी चौकस है। आईओसी डिपो इसलिए क्योंकि वहां लाखों लीटर पेट्रोलियम पदार्थ का भंडारण होता है।
पूर्व में भी इस आईओसी डिपो पर खतरे को देखते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई गई थी ।एक बार पुनः डिपो की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
इस संबंध में एसएसबी के कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने बताया कि खुफिया विभाग की जानकारी पर हमने गश्त तेज कर दी है।अन्य दिनों की अपेक्षा खास पर स्टेशन एव डिपो पर हमारी नजर है जिसको लेकर जवानों को विशेष दिशा निर्देश दी गई है ।बताया गया कि कि दीपावली एव छठ पूजा में बाजार में अधिक भीड़भाड़ होती है उसी का लाभ लेकर आतंकी बड़ी वारदात को अन्जाम देने में लगे हुए है। पर उनके मंसूबो को हम कभी पूरा नही होने देंगे।
वही रेल प्रशासन ने भी अपने स्तर से स्टेशन परिसर सहित यहां से दिल्ली कोलकाता सहित अन्य जगहों पर हर आने जाने वाली लम्बी दूरी की ट्रेनों के साथ हर यात्री एवं उनके सामानों की जांच कर रहे है।वहीं, पटाखा तस्करी को ले कर भी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क है।
इनपुट है कि आतंकी हमले में मानव बम प्रयुक्त हो सकते हैं।खुफिया सूत्रों की माने तो अयोध्या राम जन्मभूमि के फैसले को ले कर भी बॉर्डर पर खास नजर रखी जा रही है।खुली सीमा से आने जाने वाले प्रत्येक लोगो पर पैनी नजर है।साथ ही संदिग्ध लोगों पर खास नजर रखी जा रही है।(रिपोर्ट:गणेश शंकर )